Raigarh: वार्ड नंबर 19 में शालू आग्रवाल की धमाकेदार रैली, इस रैली ने बनाया शालू के पक्ष में जबरदस्त माहौल

0
621

पूर्व विधायक एवं वार्ड नंबर 19 के पुराने निवासी विजय अग्रवाल से पैर छूकर शालू ने लिया आशीर्वाद

आखिरी दिन भव्य रैली निकाल कर शालू ने वार्ड के प्रत्येक घर जा जाकर लिया आशीर्वाद













वार्ड नंबर 19 के बच्चे भी शालू चाची को दे रहे आशीर्वाद, शालू की रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत

आप ने सबको मौका दिया है इस बार अपनी बेटी को भी मौका दीजिए: शालू

रायगढ़ 9 फरवरी 2025 : रायगढ़ निकाय चुनाव में आखिरी दिन 9 फरवरी को सुबह 11:00 बजे वार्ड नं 19 से कांग्रेसी प्रत्याशी शालू अग्रवाल ने बृहद आखिरी जनसंपर्क रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड वासी वार्ड के बच्चे,युवतियां,महिलाएं और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए। शालू वार्ड नंबर 19 की बेटी और बहू है। टिकट मिलने के बाद से ही शालू को इस वार्ड में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। शालू अग्रवाल सरल सहज पढ़ी-लिखी शिक्षित युवा लड़की है। शालू केअंदाज को लोग पसंद भी कर रहे हैं एवं शाल में भविष्य के उभरते नेतृत्व को देख रहे हैं। शालू अग्रवाल की आखिरी जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विजय अग्रवाल बैठे थे शालू ने जाकर उनसे आशीर्वाद लिया पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने भी शालू को विनम्रता से आशीर्वाद दिया इसके साथ ही शालू अग्रवाल ने वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल से भी आशीर्वाद लिया।

वार्ड नंबर 19 के बच्चे भी शालू चाची को दे रहे आशीर्वाद

शालू अग्रवाल की आखिरी जनसंपर्क रैली में जब वह वार्ड भ्रमण कर रही थी तो लोग घरों के बाहर खड़े होकर शालू का अभिनंदन कर रहे थे वार्ड नंबर 19 में बच्चे भी शालू चाची के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते नजर आए। जिससे यह पूरा वातावरण बहुत ही आत्मीय दिखाई दे रहा था। शालू अग्रवाल ने गांधी गंज से रैली प्रारंभ की एवं श्याम टाकीज चौक,एमजी रोड, रामनिवास टॉकीज चौक, रवि शंकर शुक्ला मार्के, सुभाष चौक,गद्दी चौक पैलेस रोड, गौरी शंकर मंदिर चौक इतवारी बाजार कोष्टा पारा के साथ वार्ड के सभी क्षेत्रों का धुआंधार दौरा किया।

शालू की रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत

आखिरी दिन शालू अग्रवाल ने भव्य जनसंपर्क पहले निकली जिसे जगह-जगह स्वागत किया गया सुभाष चौक में जलपान और नाश्ते के साथ शालू की रैली का स्वागत किया गया। मंदिर चौक में भी शालू की रैली का भव्य स्वागत हुआ। वार्ड नंबर 19 के मतदाता भी इस बार अपनी बेटी को जिता कर लाना चाहते हैं। यह स्वागत सत्कार वार्ड नंबर 19 की मंशा को दर्शाता है।

आप ने सबको मौका दिया है इस बार अपनी बेटी को भी मौका दीजिए: शालू

शालू ने कि मैं जैसे वार्ड में घूम रही क्षेत्र में घूम रही हूं तो वार्ड के लोगों का कहना है कि तू यहाँ की बेटी है और बेटियां निराश नहीं करती! हमें तुमपर भरोसा है। जिससे मुझे बहुत भी बल मिल रहा है और अब मुझे भी विश्वास है कि मेरे क्षेत्र के मतदाता अपनी इस बेटी को मौका देंगे और मैं अपने वार्ड के निवासियों को कभी निराश नहीं करूंगी एवं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर कर दिखाऊंगी। चुनाव एक प्रक्रिया है पर यह जो समर्थन और प्यार मुझे वार्ड वासियों का मिल रहा है मुझे लगता है कि मैं चुनाव को जीत गई हूँ। क्योंकि वार्ड वासियों का स्नेह ही मेरी जीत है। शालू अग्रवाल वार्ड नंबर 19 के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि अपने सभी को मौका दिया है इस बार अपनी बेटी को मौका दीजिए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here