Raigarh: सेवांजली ने लीनेस एरिया कांफ्रेंस मे फिर से लहराया परचम, सेवांजली के प्रदर्शन व कार्यों की हुए सराहना

0
67

 

रायगढ़। लीनेश क्लब रायगढ़ सेवांजली समाज सेवा के क्षेत्र में, समाज के वरिष्ठ जन, सर्वहारा वर्ग, बच्चों और महिला के स्वाभिमान और सम्मान के साथ साथ उनके उत्थान और सहयोग के अलावा भारतीय संस्कृति, पर्यावरण और राष्ट्रीयता के क्षेत्र में समग्र रूप से अपना सतत प्रयास कर रही है । सेवांजली के सभी सदस्य अपनी पूरी क्षमता और ऊर्जा से मानव संवेदना का सपना लेकर अपनी जिद और जुनून से समर्पित जन सेवा कार्य के द्वारा सेवा कार्यों को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं । सेवांजली के सेवा कार्य समाज सेवा के क्षेत्र में निश्चित ही प्रशंसनीय और प्रेरक है । निश्चित रूप से अपने चार्टर्ड अध्यक्षा, पूर्व एरिया ऑफिसर व वर्तमान में एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय के सोंच, सतत प्रेरणा, प्रोत्साहन, विश्वास, संवेदनशीलता और मनोवैज्ञानिक समझ से अनुकूल वातावरण प्रदान करने से आज यह परिणाम संभव हुआ है । शहर के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में पिछले दिनों लीनेस की अधिकारिक यात्रा और एरिया 11 की एरिया कांफ्रेंस सम्पन्न हुई । आधिकारिक यात्रा के इस आयोजन में सेवांजली की स्थाई गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए 5 स्टार् अवार्ड और गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानित किया l लीनेस क्लब सेवांजली ने एक बार फिर से इस कार्यक्रम में अपने सेवा कार्यों का परचम लहराया । सेवांजली के सभी सदस्यों की इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही हैं ।























 

डिस्ट्रिक्ट लोगो के साथ व्हाइट कैप और हरे, नीले ड्रेस कोड में पर्यावरण संरक्षण को दर्शाते हुए, सुन्दर पर्यावरण के गीत पर कदम ताल मिलाते हुए सेवांजली क्लब के खूबसूरत प्रेजेंटेशन को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली दीपा जी घई और मंचासीन अतिथियों की बहुत सराहना मिली । इस आयोजन में एरिया 11 के अंतर्गत सभी लीनेस क्लबों मे से सर्वश्रेष्ट लीनेस अध्यक्ष एवं सार्थक रत्न सम्मान ली रजनी मिश्रा, सन शाइन सेक्रेटरी ली बबली कुलवेदी, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ली रूपांजली देशमुख, बेस्ट चेयर पर्सन ली ममता चौहान, ली तनु शर्मा, ली प्रिया पांडेय, सुन्दर सुसज्जित सर्वश्रेष्ठ स्क्रैप बुक का अवार्ड ली सुनीता यादव, पूर्व अध्यक्ष लता बघेलजी को और एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय जी को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा जी घई द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया । सीनियर सिटीजन अवार्ड से ली सुषमा श्रीवास्तव और ली मंजरी गुरु को सम्मानित किया गया, इसके अलावा सर्वश्रेष्ट बैनर प्रजेंटेशन, सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक गतिविधियाँ और ऐक्टिव लीनेस (ध्वज वंदना ) ली निशात अली ,ली चंचला सिंह, ली. सुधा मिश्रा, ली. प्रतिभा सिंह, ली सरोजिनी, ली. रीटा श्रीवास्तव को भी एरिया ऑफिसर ली अर्चना मिश्रा जी ने सम्मानित किया । एरिया 11 की एरिया ऑफिसर ली अर्चना मिश्राजी के द्वारा इस वर्ष के एरिया कॉन्फ्रेंस का बहुत ही शानदार आयोजन किया गया ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here