रायगढ़। गुरुवार की शाम निगम की सुरक्षा ऑडिट समिति द्वारा अंश होटल की जांच की गई। इस दौरान शासन के गाइडलाइन के अनुसार सभी पैरामीटर्स का जायजा लिया गया।
निकाय क्षेत्रों में संचालित समस्त कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल सिनेमाघर, आदि सार्वजनिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा समिति गठित की गई है। समिति के सदस्य कार्यपालन अभियंता एवं भवन अधिकारी श्री अमरेश कुमार लोहिया, राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल, सहायक अभियंता एवं सहायक भवन अधिकारी श्री सूरज देवांगन, उप अभियंता श्री राजेश पंडा, उप अभियंता श्री मुन्ना ओझा, राजस्व निरीक्षक श्री हरिकेश्वर लकड़ा द्वारा अंश होटल की जांच की गई। इस दौरान अग्निशमन के उपकरण, पूर्व में हुए ऑडिट, कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशमन सिलेंडर रिफिलिंग डेट आदि की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन दरवाजे को भी खोलकर एवं बंद कर देखा गया। इस दौरान समय पर अग्निशमन सिलेंडरों की रिफिलिंग करने, आपातकालीन खिड़की एवं दरवाजा सहित अग्निशमन उपकरणों की बीच-बीच में मॉक ड्रिल करने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए।