Raigarh: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ, परहित सेवा ही जीवन का हो मूल लक्ष्य – – अखिल मिश्र

0
92

 

रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से आज 19 से 23 फरवरी तक पांच दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। वहीं इस मानवीय संवेदना के उत्कृष्ट नेक कार्य का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया एवं सचिव अंकित अग्रवाल, जबलपुर से शिरकत किए कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्र डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरआईडी – 3261, विशिष्ट अतिथि शरद कुमार मनसुखलाल सेठ, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन नौटलिया, प्रोग्राम चेयरमेन रोटेरियन संदीप अग्रवाल, प्रोग्राम को चेयरमेन रोटेरियन अंकित कलानोरिया, सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में भगवान गणेश, माता सरस्वती व रोटरी के जनक पॉल हेंस की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ हुआ।











अतिथियों का स्वागत – – कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्र का स्वागत रोटेरियन प्रेमलता अग्रवाल, रो. पूनम अरोरा, रो. ज्योति महमिया, रो. शिल्की अंकित अग्रवाल, रोटेरियन विजय एनआर अग्रवाल, रोटेरियन डॉ मनीष बेरीवाल व रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह विशिष्ट अतिथि शरद सेठ का स्वागत रो. पूजा अग्रवाल, रो. मंजू अग्रवाल, रोटेरियन निशा अग्रवाल, रोटेरियन उर्मिला मोदी,रोटेरियन शिल्की अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पवन नालोटिया का आत्मीय स्वागत रोटेरियन संतोष अग्रवाल, रोटेरियन संदीप अग्रवाल नवदुर्गा, रोटेरियन डॉली अग्रवाल, रोटेरियन सारिका अग्रवाल ने किया। इसी तरह क्लब के सदस्यों ने पूर्व सभापति व वर्तमान विजयी पार्षद सुरेश गोयल व समाजसेवी अनूप रतेरिया सहित कार्यक्रम में शिरकत किए गणमान्य नागरिकों का आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह अध्यक्ष आशीष महमिया व प्रोग्राम चेयरमेन रोटेरियन संदीप अग्रवाल ने प्रतीक चिह्न देकर सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

तारीफे-काबिल है यह पहल – – जबलपुर से शिरकत किए कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्र ने रोटरी रॉयल के सभी सदस्यों को पीडित मानवता के लिए इस नेक पहल व कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों का यह कार्य वास्तव में तारीफे काबिल है। वास्तव में ऐसी पवित्र भावना से समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए सभी सदस्य बेहद बधाई के पात्र हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि शरद कुमार मनसुखलाल सेठ ने भी रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों को मानवीय सेवा के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अपनी अनंत शुभकामनाएं दी। वहीं विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन नालोटिया ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में रायगढ़ रोटरी रॉयल के सदस्यगण मिसाल कायम कर रहे हैं। रोटरी पत्रिका के माध्यम से इनके इस नेक कार्य को पूरे देश की जनता वाकिफ होगी। समाज सेवा ऐसे ही रायगढ़ रोटरी रॉयल की तरह होनी चाहिए इसके लिए सभी सदस्यों को बेहद साधुवाद। इसी तरह रोटेरियन डॉ मनीष अग्रवाल ने सारगर्भित ढंग से क्लब की गतिविधियों को अवगत कराए व आभार प्रकट रोटेरियन संदीप अग्रवाल ने किया। इसी तरह शानदार मंच संचालन के लिए प्रिंसिपल राजेश डेनियल को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

अग्रोहा भवन में हो रहा आयोजन – – शहर के गौरीशंकर मंदिर रोड़ स्थित अग्रोहा भवन में यह आयोजन आज से शुभारंभ हुआ जो अनवरत 23 फरवरी तक चलेगा। वहीं क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक रोटेरियन शरद सेठ चेयरमेन प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ मोबिलिटी आरआई डिस्ट्रिक्ट 360 व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम उपाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल हैं। इस निःशुल्क शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत आज चयनित 110 लोगों का नाप लिया गया और 22 – 23 फरवरी को फिटिंग और ट्रेनिंग होगा। क्लब द्वारा सोशल मीडिया एवं बैनर पोस्टरों द्वारा प्रचार किया गया था। रजिस्ट्रेशन ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया रजिस्ट्रेशन में रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर,शक्ति, उड़ीसा एवं आसपास के जरूरत मंद लाभांवित होंगे। जिसके लिए क्लब के सभी सदस्यगण सेवा कार्य में जुटे हैं।

निःशुल्क मिलेगा ‘प्रभा फुट’ – – कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल,अंकित कलानोरिया ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत घुटने के नीचे से या घुटने के ऊपर से जिसका पैर कटा हो ऐसे लोगों को पेटेंटेड डिजाइन वाला ‘प्रभा-फुट’ कृत्रिम पैर निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृत्रिम इस ‘प्रभा-फुट की खासियत यह है कि इसे लगाने के पश्चात लाभार्थी वैशाखी एवं सहारे के बगैर चल सकेंगे, पालथी मारकर बैठ सकेंगे, आसानी से सीढ़ियां चल सकेंगे व सायकल चला सकेंगे। खेलकूद में हिस्सा लेंगे, दौड़ सकेंगे, सीढ़ी चढ़ सकेंगे।

सभी सदस्यों का मिल रहा सहयोग – – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष आशीष महमिया के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यगण इस आयोजन को भव्यता देने में जुटे हैं।उपस्थित सदस्य सचिव अंकित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष आशीष अरोरा ,प्रोग्राम चेयरमैन संदीप अग्रवाल,प्रोग्राम को चेयरमैन अंकित कलानोरिया,डॉ मनीष बेरीवाल, ओमप्रकाश मोदी, विजय अग्रवाल (NR),संदीप नवदुर्गा, संतोष अग्रवाल (युग),नवनीत अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, मनीष गणगौर,अजय जिंदल,मुकेश अग्रवाल,अशोक गर्ग,जोगी वर्मा,दिलीप अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,संतोष भालोटिया,मनोज अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल,दयानन्द अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,रिंकू महामिया, सिल्की अग्रवाल,पूनम अरोरा, प्रेमा अग्रवाल एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे वहीं उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। यही वजह है कि इस निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर के भव्य आयोजन को नव्यता और भव्यता मिल रही है। जिसका लाभ समाज के जरुरतमंद लोगों को अवश्य मिलेगा उनको एक नयी जिंदगी के साथ खुशी देना यही हमारा मूल प्रयोजन है। जिसके लिए सभी सदस्यगण समर्पित हैं।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here