Raigarh :जन सेवा ही रोटरी क्लब का प्रमुख ध्येय- अरविन्द गर्ग

0
34

रोटरी स्टील सिटी ने किया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जुलाई 2023। शहर के रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों द्वारा हर वर्ष एक नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाता है साथ ही नवीन पदाधिकारियों व नए सदस्यों को क्लब के विशिष्टगणों की उपस्थिति में शपथ दिलाई जाती है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए सदस्यों ने वर्ष 2023-24 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया था। जिसका शपथ ग्रहण समारोह विगत दिवस शनिवार आठ जुलाई को होटल एकार्ड में रात आठ बजे क्लब व शहर के तमाम विशिष्टगणों के सानिध्य में बेहद खुशनुमा माहौल में भव्य आयोजन किया गया।























दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ 

कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर से शिरकत किए क्लब के मुख्य अतिथि रोटेरियन मेजर दीपक मेहता, विशिष्ट अतिथि डॉ राजेंद्र अग्रवाल, विशेष अतिथि अजय बेरीवाल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर व राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात क्लब के सभी सम्मानीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय सम्मान किया गया ।

नवीन सदस्यों को दी बधाई 

रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में रायपुर से शिरकत किए क्लब के मुख्य अतिथि रोटेरियन मेजर दीपक मेहता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में क्लब के उद्देश्यों को उपस्थित सभी लोगों के समक्ष अभिव्यक्त किए व नवीन सभी पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां के क्लब सदस्य बेहतर सेवा कार्य करते आ रहे हैं और इनमें समर्पण और लगन भी है। वहीं भविष्य में भी यूँ जनहित कार्यों को सदैव प्राथमिकता देते रहें। वहीं समाज सेवा के साथ – साथ परिवार का भी ख्याल रखें। इससे समाज व घर दोनों का हित होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं भी क्लब से जुड़ा हूँ। शहर के सभी क्लब के सदस्यगण समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने में अग्रणी हैं। जिससे समाज के लोगों का हित भी हो रहा है। सेवा कार्य की भावना जीवन में हर किसी के लिए जरुरी भी है। वहीं मेरा क्लब के सभी सम्मानीय सदस्यों से सुझाव है कि वर्तमान परिवेश में बढ़ते तापमान व पर्यावरण प्रदूषित की स्थिति को देखते हुए इसे गंभीरता से लेते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कार्यक्रम को एक सुव्यवस्थित योजना व एक क्षेत्र निर्धारित कर उन पौधों का संरक्षण के साथ विशेष महत्व दें। इससे क्लब का कार्य भी हरियाली के साथ नजर आएगी तब सभी को प्रसन्नता होगी साथ ही भावी पीढ़ी भी लाभान्वित होगी। इसी तरह विशेष अतिथि रोटेरियन अजय बेरीवाल ने कहा कि क्लब के मित्रगण हमेशा नेक ख्यालों के साथ उद्देश्य के प्रति सदैव समर्पित नजर आते हैं यह हम सभी के लिए आत्मिक हर्ष की बात है। वहीं उन्होंने कहा कि क्लब के लिए मेरा हमेशा हर संभव सकारात्मक रहेगा।

पूर्व अध्यक्ष संजय सोनी ने दी जानकारी 

रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के 2022 – 23 के पूर्व अध्यक्ष मृदुभाषी रोटेरियन संजय सोनी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष अपने विचारों को सारगर्भित ढंग से अभिव्यक्त किए। इसके पश्चात प्रोजेक्टर के माध्यम से क्लब के वार्षिक सेवा कार्य की तमाम गतिविधियों को प्रदर्शित की गई। जिसका सभी लोगों ने अवलोकन किया साथ ही दिल से सराहना भी किए। वहीं रोटेरियन अतुल रतेरिया ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया।

नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ 

भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजन की अगली श्रृंखला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन मेजर दीपक मेहता व पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संजय सोनी व उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 2023 – 24 के नवीन अध्यक्ष मिलनसार समाजसेवी रोटेरियन अरविन्द गर्ग, सचिव मृदुभाषी रोटेरियन आकाश पुरसेठ, कोषाध्यक्ष रोटेरियन सतीश अग्रवाल, बीओडी में 25 सदस्यों व दस नए मेम्बर गौरव अग्रवाल, अमित मोदी, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुनील डालमिया, आनंद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल इन सभी नवीन पदाधिकारियों को बैच लगाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर प्रतीक चिन्ह के साथ शपथ दिलाई गई साथ ही फोटोग्राफी कार्य में विशेष सहयोग के लिए जिले के सुप्रसिद्ध फोटो – वीडियो ग्राफर सोहन पटेल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिससे सदन करतल ध्वनि से गुंजित हो गया।

हम सभी मिलकर करेंगे कार्य 

क्लब के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद गर्ग ने कहा कि क्लब के उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार हम सभी सदस्यगण समाज सेवा के कार्य क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहेंगे। वहीं इस बार हमारा सामाजिक कार्य विशेष रुप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण व साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने का रहेगा। जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों का हित हो।

इनका रहा योगदान 

शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी , रॉयल क्लब,रोटरी ग्रेटर, रोटरी इनर व्हील, लायंस क्लब, लॉयंस मिड टाउन, जेसीआई, दिव्य शक्ति, रामधारी द्रौपदी फाउंडेशन, रायगढ़ इस्पात एसोसिएशन, चेम्बर अॉफ कामर्स, अग्रसेन सेवा संघ,प्रोफ़ेसर अंबिका वर्मा, मंच संचालन विनोद अग्रवाल, रवि सीए, संजीवनी नर्सिंग होम पुरुषोत्तम अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल बॉर एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन मनीष बेरीवाल, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, रश्मि गर्ग, कविता बेरीवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here