पौधारोपण का विशेष अभियान रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
रायगढ़। पर्यावरण की बेहतरी के लिए शहर की सुप्रसिद्ध रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल से विगत एक दशक से फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में जिले व शहर के विभिन्न रिक्त स्थानों में अनवरत छायादार व फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। फाउंडेशन टीम के सभी सदस्यगण पूरी निष्ठा से प्रतिदिन शहर के बाहर व विभिन्न वार्डों में जाकर पौधे लगा रहे हैं और समाज के लोगों को पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। उनके इस नेक कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं अब स्कूल के बच्चे भी इस फाउंडेशन के माध्यम से पौधारोपण व उसका संरक्षण करने के लिए संकल्प भी ले रहे हैं।
हर किसी का जीवन होगा निरोग
समाज सेवी मृदुभाषी सुनील रामदास का कहना है कि आज हम जो पौधारोपण कर रहे हैं उसका लाभ तो हमें मिलेगा ही साथ ही भावी पीढ़ी का भविष्य भी उज्जवलमय होगा। यही वजह है कि हमारी टीम के सभी सदस्यगण पौधारोपण व उसके संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक कर पौधारोपण कर रहे हैं। क्योंकि निरोगी जीवन काया के लिए इसका रोपण व संरक्षण भी निहायत जरूरी है।
वार्ड नंबर छह में पौधारोपण
पौधारोपण अभियान के अंतर्गत रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य राम यादव के नेतृत्व में टीम के सदस्यगण वार्ड नंबर 6 दीनदयालपुरम कॉलोनी वार्ड के मुक्तिधाम में छायादार और फलदार पेड़ लगाया गया। वहीं इस अवसर पर संजय देवांगन (पार्षद ) दयाराम धुर्वे (पार्षद ),आरिफ हुसैन (पार्षद ), प्रभात साहू(पार्षद )बसंत दास,मनोज पटनायक, संजय बंजारा, भगवती साहू,एस्थर इक्का, शांति टोप्पो,कमला भगत,अहिल्या गुप्ता, हैदर अली , जीतू वर्मा सहित स्थानीय लोगों की भी उपस्थित रही व सभी ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के इस अभिनव पहल की सराहना की।
तालाब किनारे भी पौधारोपण
पौधारोपण अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 7 इंदिरा नगर के तालाब किनारे छायादार और फलदार 50 बड़ा पेड़ लगाए। वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे, वॉर्ड नम्बर 06 के पार्षद संजय देवांगन, शेख ताजीम, जग्गू ठाकुर, रेखा वैष्णव, उर्मिला लकड़ा, सोनकुंवर हरेश यादव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता व वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद व एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने अपना जन्मदिन भी इंदिरा नगर पार्षद कार्यालय में मनाया व गंगा राम तालाब में पौधारोपण किया। वहीं मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता, सफाई कामगार, मितानित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अनेक लोगों की उपस्थित रही व सभी ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के इस अभिनव पहल की सराहना की।