रायगढ़: मेडीको लिगल केयर तथा लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम, रिस्पांस विषय पर एक दिवसीय रिफे्रशर प्रशिक्षण आयोजित

0
34

रायगढ़, 13 फरवरी 2023: कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में आज स्वास्थ्य विभाग यू.एस.ए.आई.डी /एलजेण्डर हेल्थ तथा ममता इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड (ममता -एचएमआईसी) के द्वारा जिले में पदस्थ स्त्रीरोग विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारियों तथा स्टाफ नर्सेस हेतु मेडीको लिगल केयर तथा लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम, रिस्पांस विषय पर एक दिवसीय रिफे्रशर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ.देववासा पी.के., रिटायर्ड डीन बैंगलोर मेडिकल कॉलेज, डॉ.शगुन ठाकुर एसोसियेट प्रोफेसर एआईआईएमएस रायपुर को इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के समस्त प्रतिभागियों के रोचक रूप से प्रदान करने एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मेडीको लिगल केसेस को कैसे पहचान कर उनको किस तरह से सुरक्षित करें जिससे कि लीगल प्रक्रिया के द्वारा उन्हें प्रस्तुत किया जा सकें।

श्रीमती प्रियंका जोनाथ उप संचालक के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की परिभाषा, प्रकार हिंसा के कारण इसकी रोकथाम तथा ‘स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओ’ की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। रिफ्रेशर प्रषिक्षण में डॉ.अमर सिंह ठाकुर राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एलजेंडर हेल्थ के द्वारा इस प्रशिक्षण का आयोजन की आवश्यकता स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की विशेष भूमिकाओं तथा इस प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं की परेशानियों के समाधान में सहयोग हेतु निवेदन किया गया।













मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के द्वारा इस प्रशिक्षण में समस्त स्त्रीरोग विषेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों तथा स्टाफ नर्सेस को प्रशिक्षण के सत्रों को क्रियान्वित करने जिससे हिंसा से ग्रस्त महिलाओं को सही समय पर मेडिको लिगल केयर प्रदान करने हेतु निर्देशित किया तथा विभाग के द्वारा प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु डॉ.आर.एन. मंडावी सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय रायगढ़ के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में आने की प्रशंसा की। डॉ.देववासा पी.के.रिटायर्ड डीन बैंगलोर मेडिकल कॉलेज, डॉ.शगुन ठाकुर एसोसियेट प्रोफेसर रायपुर यू.एस.ए.आई.डी /एलजेण्डर हेल्थ के डॉ.अमर सिंह ठाकुर एवं तकनीकी सहयोग हेतु श्रीमती प्रियंका जोनाथ उप संचालक नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here