Raigarh: तीसरे दिन शालू अग्रवाल का इतवारी बाजार क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क घर घर पहुँची

0
339

रायगढ़ राजघराने की राजकुमारी जयमाला सिंह ने पहुँच कर शालू को दिया अपना समर्थन

रायगढ़ 4 फरवरी : नगर में जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है। वैसे-वैसे चुनावी सर गर्मी बढ़ती जा रही है। नगर के चर्चित एवं हाई प्रोफाइल वार्ड नंबर 19 में कांग्रेसी प्रत्याशी शालू अग्रवाल द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। तीसरे दिन शालू ने सैकड़ो अपने समर्थकों के साथ इतवारी बाजार में रैली निकाली। शालू ने इतवारी बाजार के एक-एक घर में जाकर आशीर्वाद मांगा। इतवारी बाजार के घरों में परिवार की सभी बहु, बेटी और माताओ से शालू की आत्मीय मुलाकात हुई। सभी ने शालू को जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क रैली में रायगढ़ राजघराने की राजकुमारी जयमाला सिंह भी पहुंची एवं शालू अग्रवाल को अपना समर्थन दिया और रैली में साथ घूमकर शालू के समर्थन मांगी।











वार्ड नंबर 19 से कांग्रेसी प्रत्याशी मंदिर चौक की बेटी है जिससे क्षेत्र के प्रत्येक घर में शालू की अच्छी पकड़ के साथ वहाँ के लोगों से एक अलग ही प्रेम है।इतवारी बाजार के प्रतिष्ठित जिंदल परिवार,बडालिया परिवार, अग्रवाल प्लायवुड महमिया परिवार, नेतराम लक्खीराम परिवार,गर्ग परिवार,छाबड़ा परिवार,अशोक मसाला परिवार,आनंद हाडवेयर परिवार,अजय शर्मा परिवार,केलॉज परिवार,रतेरिया परिवार,डॉ रामकुमार अग्रवाल परिवार,सिल्वर पैलेस परिवार, तंबाकू वाले परिवार, जगतरामका का परिवार यह सभी क्षेत्र के वृहद और धनाट्य घराने हैं एवं रायगढ़ नगर में प्रतिष्ठित और भारतीय परिवारों की गिनती में आते हैं। सभी परिवार के घरों में शालू अग्रवाल पहुंची एवं सभी ने शालू को अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया।

जनसंपर्क रैली में बड़ी संख्या में वार्ड वासी रहे उपस्थित

शालू की रैली में बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं कांग्रेसी उपस्थित थे जिसमें मुख्यरूप से संतोष राय, संतोष अग्रवाल (साकेत),हरमीत सिंह घई, राजेश भारद्वाज, राजू गुप्ता, महेंद्र बंसल, गब्बर डालमिया, संजय अग्रवाल (कालू), राजू गुप्ता,प्रदीप गर्ग, जितेंद्र सिंह,दीपेश अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, प्रियांशु गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, यश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, शुभम सोनी, तुषार कंकडवाल, अपार सिंह टुटेजा, मयंक मोडा, स्नेह छाबड़ा, स्वास्तिक अग्रवाल,शुभम अग्रवाल (गोपी टाकीज), अमितेश गोयल एवं महिलाओं में रायगढ़ राजघराने की राजकुमारी जयमाला सिंह, सुमित्रा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, मोनाल गुप्ता, हेमलता गोयल, सिमरन गोयल, कोमल अग्रवाल, नौरंगी देवी अग्रवाल, सृष्टि शर्मा, संतोष शर्मा, मुस्कान कंकड़वाल, काशवी बेरीवाल, आशा गोयल,चंचल गोयल, रितु गोयल, सुमन गोयल, विनीता डालमिया, वंदना डालमिया, सुषमा डालमिया, अभय अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, इशा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here