रायगढ़ टॉप न्यूज 26 नवम्बर 2023। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रूरल की अध्यक्ष बीना चौहथा के नेतृत्व मे गुरूपूणिमा के अवसर पर अपने परिवार से अलग हुए हमारे बुजुर्ग जो की हर बच्चों की पहले गुरू उनके माता पिता होते है जिस भी वजह से वे अपने परिवार से दूर है उनके पास जा कर उनका सम्मान करते हुए उन्हें क्लब के सदस्यों के द्वारा , ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म कपड़े जैसे स्वेटर पहनते हुए उनका सम्मान करके उन सभी हमारे गुरु समान वृद्धो का आशीर्वाद लिया साथ क्लब के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जिसमे जिला चिकित्सालय आयुष विग से पूरी टीम परिक्षण कर निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया साथ डा नेहा मित्तल (दत रोग विशेषज्ञ) के द्वारा भी परिक्षण किया इस कार्यक्रम मे हमरे मुख्य अतिथि के रूप मे आऐ लायन्स क्लब मिड डाऊन के सचिव अनुराग मित्तल ने भी अपने सहयोगी क्लब रूरल की अध्यक्ष बीना जी की ऐसे नेक कार्य की सहराना की और धन्यवाद ज्ञापित किया उन्हे इस कार्यक्रम मे बुलाने के लिए वही क्लब की सचिव शीतल अग्रवाल के द्वारा सस्था की संचालिका जैस्सी फिलिप का साल से सम्मान किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रोहणी आर्य डीडी न्यूज से आई निशा शर्मा आयुष वीग से आई डा की टीम रीता यादव विजय, शर्मा जी उपस्थित रही
