रायगढ़ टॉप न्यूज 23 मार्च । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा प्रतिदिन शहर के आउटर मार्ग पर हाईवे पेट्रोलिंग के जरिए भारी वाहनों पर निगाह रखकर यतायात नियमों की समझाइश देते हुए नियमित तौर से मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में गत दिनों यातायात पुलिस द्वारा छातामुड़ा बाईपास पर ओवरलोडेड ट्रक सीजी 08 ए.एस. 3411 में क्षमता से अधिक फ्लाईएस लोड पाया गया । यातायात पुलिस द्वारा ओवरलोडेड वाहन का वजन कराकर कार्यवाही करते हुए इस्तगासा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ के न्यायालय में आज पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा ओवरलोडेड वाहन चालक एवं वाहन के मालिक क्रमश: निरंजन साहू पिता अयोध्या साहू उम्र 22 साल निवासी रायपुर तथा रंजीत सिंह पिता गुरुदास सिंह उम्र 29 साल निवासी टाटीबंध रायपुर पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/144 के तहत ₹36,000- ₹36,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।