पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदर्शनी का किया अवलोकन
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 दिसंबर 2023। शिक्षा के जरिए बदलाव लाने के लिए संकल्पित रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी केबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद पहली बार नालंदा परिसर प्रति योगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे यूवाओ के मध्य पहुंचे। नालंदा परिसर में ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर होने वाले प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। 24 घंटे सातों दिन खुले रहने वाली इस लाइब्रेरी में देर रात पहुंचे केबिनेट मंत्री ओपी के साथ जिला कलेक्टर रायपुर सहित अधिकारियों की टीम ने व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इस दौरान मंत्री ओपी ने युवाओं से चर्चा करते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया। चर्चा के दौरान मिली समस्याओं और सुझावों से युवाओ को आश्वस्त किया गया कि सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण होगा।
केबिनेट मंत्री ओपी ने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर वातावरण एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। रायगढ़ के युवा साथियों के लिए नालंदा परिसर, रायपुर की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी का निर्माण जल्द की शुरू किए जाने के निर्देश दे दिए गए है।विदित हो कलेक्टर रहते हुए नालंदा परिसर लाइब्रेरी का निर्माण ओपी चौधरी ने किया था और राजनीति में आने के बाद रायगढ़ से चुनाव लड़ने के दौरान लाइब्रेरी निर्माण का वादा किया और यह वादा उन्होंने मंत्री की शपथ लेने के पहले ही पूरा कर दिया ।