Raigarh News : पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने निकले युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
35

रायगढ़, 14 सितंबर 2023। पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायगढ़ पहुंचने वाले हैं. उससे पहले सूबे का सियासी पारा हाई है. गुरुवार को पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे के मद्देनजर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय व Nsui जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्त्ता गाड़ियों के काफिले के साथ नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने काले रंग का पोस्टर लिए हाथ में लिए नारे लगाते हुए कोड़ातराई की ओर रवाना हुए तो पुलिस ने उन्हें एस पी कार्यालय के पास ही रोक लिया। पुलिस द्वारा समझाईश देने पर भी वे नहीं माने तो झूमझाटकी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर युवा नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। राज्य से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है”. कोडातराई में पीएम के कार्यक्रम स्थल की ओर यह कार्यकर्ता बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी उन्हें हिरासत में रायगढ़ पुलिस ने ले लिया.

“युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) के लगभग 80 कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर गांधी चौक पर हिरासत में लिया गया. जब वे प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है”: दीपक मिश्रा, एसडीओपी 

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here