Raigarh News: नन्ही कलाकार अन्विता विश्वकर्मा ने कत्थक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी

0
362

रायगढ़/ 39वे चक्रधर समारोह के छठवें दिन आज रायपुर की नन्ही कलाकार सुश्री अन्विता विश्वकर्मा ने पूरे चक्रधर समारोह में यश की चांदनी बिखेरी। सुश्री अन्विता विश्वकर्मा ने गणपति जगवंदन पर नृत्य और भाव की बहुत ही सुंदर और सुमधुर कत्थक की प्रस्तुति दी जिसने सभी श्रोताओं का मन मोहा। । सुश्री अन्विता विश्वकर्मा मात्र तीन वर्ष की उम्र से नृत्य कला से जुड़ गई थी। वर्तमान में वे लखनऊ घराने के कत्थक नृत्य में निपूर्ण हो चुकी है। वे श्री अनुराग ठाकुर की शिष्या है। सुश्री अन्विता विश्वकर्मा अपने दादा श्री आर एस विश्वकर्मा जैसा आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here