रायगढ टॉप न्यूज 29 मार्च 2023। छत्तीसगढ की गौरव बिटिआ के नाम से प्रसिद्ध रायगढ शहर की बिटिआ पर्वतारोही याशी जैन को प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील अग्रवाल “लेन्ध्रा” का आशीर्वाद और सहयोग मिला है । याशी ने अपने आगामी पर्वतारोहण अभियान माऊंट एवरेस्ट पर निकलने से पूर्व उनसे भेंट की । याशी को अपनी पुत्री समान बताते हुये श्री अग्रवाल ने आशीर्वाद दिया और हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया । साथ ही उन्होने रायगढ के सभी गणमान्य लोगों से अनुरोध किया कि याशी बिटिआ हमारे शहर रायगढ का नाम न सिर्फ प्रदेश मे बल्की देश विदेश मे रोशन कर रही है इसलिए सभी उसका यथासंभव सहयोग करें ।
जैसा कि आप सभी जानते है कि पर्वतारोही याशी जैन शीघ्र ही अपने माऊंट एवरेस्ट अभियान पर निकलने वाली है । और इस बार क्राउड फंडिंग द्वारा खर्च होने वाली राशी इक्टठा कर रहीं है ।
