रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र के सुंदर राइस मिल में हो रहे दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन एतिहासिक कुश्ती के दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया। इस आयोजन में देवा थापा (नेपाल), रामेश्वर पहलवान, भारत केसरी, मौसम अली, पूनम पहलवान, शिवानी पहलवान, अंशु मालिक इनके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित देशभर के कई अन्य नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और कुश्ती कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। दंगल ने क्षेत्रीय खेल प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल पैदा कर दिया और पारंपरिक खेल कुश्ती को नया जीवन देने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में नेपाल से आए अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, उत्तर प्रदेश, पटना और हरियाणा के प्रतिभाशाली पहलवानों ने उन्हें कड़ी चुनौती दी। हरियाणा और नेपाल के पहलवानों के बीच हुए रोमांचक मुकाबला देखने को मिला । अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंकूर बंसल, योगेश सिंघल दीपक डोरा बलवीर शर्मा, प्रदीप श्रृंगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम स्थल कुश्ती प्रेमियों से भरा रहा।
दर्शकों का उत्साह चरम पर
दंगल देखने के लिए कार्यक्रम स्थल में भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय खेल प्रेमियों के साथ-साथ दूर-दराज से आए दर्शकों ने भी इस आयोजन का आनंद लिया। पारंपरिक खेल कुश्ती को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आयोजित इस दंगल ने खेल प्रेमियों के दिलों में उत्साह भर दिया ।
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों का संगम उत्तर प्रदेश, बिहार हाथरस, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल हाथरस,पंजाब, प्रदेश, जम्मू कश्मीर, देवरिया, मुजफ्फर नगर, मेरठ, कानपुर, दिल्ली, बनवारस, हरियाणा, बनारस, चंडीगढ़, इलाहाबाद, पटना सहित प्रदेशों से पहलवानों इस कार्यक्रम में सिरकत की। साथ ही महिला पहलवानों ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया। दंगल में 12 महिला पहलवानों ने भाग लिया।
जोरदार मुकाबले और विजेताओं का जलवा
दूसरे दिन करीब 23 जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती के दौरान दमखम दिखाया। दूसरे दिन का पहला मुकाबला अलीगढ़ के पहलवान समीर और फिरोजाबाद के लोकेश के बीच हुआ जो टाई रहा। इसी तरह प्रयागराज के रोशनी और गोंडा की शिवांगी के बीच दूसरा मुकाबला हुआ जिसमें शिवांगी ने बाजी मारी। इसी तरह ग्वालियर के जानी पहलवान और प्रयागराज के लालबहादुर के बीच हुए मुकाबले में जानी ने जीत दर्ज की। हरियाणा की महिला पहलवान सविता और देवरिया के नेहा के बीच हुआ मुकाबला बराबर रहा। हाथरस के टीटू पहलवान और मुरादाबाद के जाहिद के बीच हुआ मैच भी टाई रहा । टीमल और नकाबपोश पहलवान के बीच हुए मैच में नकाबपोश विजयी रहा। बरेली के बादल और देवरिया के मुमताज पहलवान के बीच हुए मैच में मुमताज ने बाजी मारी । नेपाल के देवा पहलवान ने विन्न पहलवान को पटखनी दे दी । वैशाली और लाडो के बीच हुए मैच में वैशाली ने जीत दर्ज की। इसी तरह गोरखपुर की गायत्री और हरियाणा की मिनाक्षी के बीच हुए मैच में गायत्री ने बाजी मार ली। मौसम अली और नकाबपोश के बीच हुए मुकाबले मे मौसम न शानदार जीत हासिल की। अयोध्या के बाबा रविशंकर और मुजफ्फर नगर के बादल पहलवान के बीच हुए मुकाबले में बाबा ने बाजी मार ली। हरियाणा के रोकसी और आगरा के सोनिया के बीच हुआ मैच बराबर रहा । कानपुर की मुस्कान और लखनऊ की सपना के बीच हुए कुश्ती में सपना ने बाजी मारी। वहीं हरिद्वार के सोनु और हरियाणा के अंशु मलिक बीच हुए मैच में अंशु ने जीत दर्ज की। नमन और सतीष के बीच हुआ मैच बराबर रहा। इसी तरह प्रयागराज के कंचन और वाराणसी के खुश्बु की बीच हुए मुकाबले में कंचन ने बाजी मारी। इसी तरह मौसम अली और टाइगर के बीच हुए मैच में टाइगर ने जीत दर्ज की। इसी के साथ मौसम अली और टाइगर के बीच हुए एक और मुकाबले में मौसम ने बाजी मार ली । इसी तरह हाथरस के रामेश्वर धीरज पहलवान के बीच हुआ दंगल बराबरी पर रहा । रामेश्वर और मुजफ्फरनगर के राणा पहलवान के बीच हुए मुकाबले में रामेश्वर ने बाजी मारी। इसी तरह नेपाल के देवा थापा और हरियाणा के अमित पहलवान के बीच हुए रोचक मुकाबले में देवा ने शानदार जीत दर्ज की।
कार्यक्रम का अंतिम मैच दिल्ली के वैशाली महिला पहलवान और प्रयागराज के लालबहादुर पुरूष पहलवान के बीच हुए दंगल में वैशाली ने लालबहादुर को पटखनी दे दी। कार्यक्रम के अंत में सभी पहलवानों को पुरुस्कार वितरण किया गया।