Raigarh News विश्व आदिवासी दिवस : आदिवासियों हेतु विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अगस्त 2023। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिन्हा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रायगढ़ एवं तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़, घरघोड़ा, बिलाईगढ़, भटगांव, खरसिया एवं सारंगढ़ में किया गया। इस अवसर पर जिला एवं तहसील स्तर पर पैरालीगल वालिंटियर्स के द्वारा रैली निकाली गई।


प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपक कुमार कोशले ने बताया कि शिविर में आदिवासी अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं एवं पुरूषों को मिलने वाली सहायता तथा उनके विधिक अधिकारों, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हें दिए जाने वाली सहायता को विस्तार से बताया गया। विशेष न्यायालय का गठन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के उत्पीडऩ के अपराधों की सुनवाई हेतु सरकार द्वारा विशेष सत्र न्यायालय का गठन किया गया है। ऐसे अपराध की शिकायत थाने में या सीधे न्यायालय में की जा सकती है।























शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का उत्पीडऩ रोकने कानून बनाया गया है। छुआछुत एवं अन्य घिनौने कृत्य देखे जाते थे। भारत के संविधान में इन कृत्यों को अपराध की श्रेणी में लेकर उनके निवारण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (उत्पीडऩ एवं छुआछुत निवारण) अधिनियम 1989 का सृजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here