Raigarh News: महिला क्रिकेट को मिलेगी ऊंचाई – रामचन्द्र

0
33

आरसीटी महिला क्रिकेट टीम का ऑक्शन 11 को…विशाल, महेश, प्रशांत सहित पूरी टीम तैयारी में जुटी

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई 2023।जिले में क्रिकेट का खुमार बढ़ाने आरसीटी आयोजन समिति के द्वारा महिला किक्रेट लीग का आयोजन करने जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रामचन्द्र शर्मा, विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा ने बताया कि आरसीटी आयोजन समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 5 जून से 8 जून के बीच आयोजित होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ की सभी महिला खिलाड़ी एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा, अक्षय गुप्ता व दीपक साहू ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 80 महिला खिलाड़ी लगातार 4 दिन तक अपने खेल से जलवा दिखाएंगे। इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुकता महिला खिलाडिय़ों के बीच देखी जा रही है। समिति के सदस्य विनय प्रकाश साहू ने जानकारी दी कि महिलाओं का प्वाइंट आधार पर निलामी करवाई जाएगी। इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये सभी 11 मई को शाम 4 बजे से अंश होटल में निलामी के दौरान टीम के डायरेक्टर एवं कप्तान के साथ मौजूद रहेंगे।
6 फ्रैंचाईजी टीम होंगी शामिल
आयोजन समिति के सदस्य रामचन्द्र शर्मा, विशाल सिंघानिया व महेश वर्मा ने बताया कि 6 टीमों को चयन किया गया है। जिसमें संस्कार स्काई के डायरेक्टर रश्मि शर्मा, कप्तान ममता भगत, एआरसी टीम के डायरेक्टर अनूप बंसल, कप्तान कृति गुप्ता, एपीब्लास्टर टीम के डायरेक्टर विनोद महामिया, कप्तान शिल्पा साहू, आरके एंजल्स टीम के डायरेक्टर विवेक सिंघानिया, कप्तान प्रांशु प्रिया, कृष्णा ज्वाईंट्स के डायरेक्टर मयंक मोदी कप्तान दिपीका तिवारी, एसएस स्पार्टन के डायरेक्टर संतोष मिश्रा, कप्तान यीशा भारती है। इस 6 टीमों को दो पुल में बांटा जाएगा। जो लीग आधार पर होंगे।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here