Raigarh News: आसानी से कर सकेंगे निगम से संबंधित टैक्स जमा…QR कोड किया गया लॉन्च

0
28

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अगस्त 2023। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निवासियों के लिए निगम की ओर से टैक्स जमा करना अब और आसान होगा। सोमवार को निगम प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के टैक्स के लिए क्यूआर कोड लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू ने कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर निगम क्षेत्र का भी विकास किया जा रहा है। अब सभी तरह के टैक्स क्यू आर कोड के माध्यम से यहां के निवासी टैक्स जमा कर सकेंगे। शहर में विभिन्न वार्डों में क्यूआर कोड लगना शुरू हो गया है। जल्द ही पूरे शहर के घरों के सामने क्यू आर कोड होगा। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिवेश सोलंकी ने कहा कि निश्चित तौर पर क्यूआर कोड से निगम क्षेत्र अंतर्गत निवासियों को सुविधा मिलेगी। इससे वह कार्यालय के चक्कर लगाने से बचेंगे और सुविधा अनुसार टैक्स जमा कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन टैक्स सिस्टम की सतत मॉनिटरिंग करने की भी बात कही। एम आई सी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया ने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे रिकॉर्ड मोबाइल में ही सेव रहता है और त्वरित कार्य भी होता है। लोगों के समय भी बचता है। इस दौरान उन्होंने निगम की इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में लेने की शहरवासियों से अपील की। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि क्यूआर कोड के माध्यम से संपत्ति कर, जलकर, समेकित कर सहित यूजर चार्ज भी जमा करने की सुविधा मिलेगी। मोबाइल से कोड स्कैनिंग करने पर संपत्ति संबंधित संपूर्ण विवरण आ जाता है। इसमें किसी तरह का एडिट का ऑप्शन नहीं है, यानी कोई दूसरा स्कैन करके उसमें काट छांट या सुधार नहीं कर सकता। निगम क्षेत्र वासियों को निगम संबंधित टैक्स जमा करने की असान सुविधा मिलेगी। इस दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने ऑनलाइन टैक्स संबंधित संपूर्ण प्रक्रिय की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में कुछ कुछ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के अधिकारी राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।























महापौर ने की क्यू आर से कोड से टैक्स जमा
महापौर जानकी काटजू ने क्यूआर कोड से उद्घाटन कार्यक्रम में ही सबसे पहले ऑनलाइन टैक्स जमा किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 4 के प्रवेशराम यादव और चाहमनी भगत ने भी ऑनलाइन टैक्स जमा किया। सभी ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा की तारीफ की और अपने घरों के आसपास के लोगों को भी ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here