कापू के ग्राम बारबंद सुखबासूपारा की घटना
रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अप्रैल 2023। थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारबंद सुखबासूपारा (पखनाकोट) में 16 अप्रैल के दोपहर पति-पत्नी के बीच झगड़ा विवाद पर आरोपी नानसाय यादव (52 साल) अपनी पत्नी मनबोधनी यादव (48 साल) को डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया था । महिला संबंधी अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कापू पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया गया ।





आरोपी
घटना के संबंध में कल 17 अप्रैल को मृतिका के बेटे प्रदीप यादव (28 साल) द्वारा थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पत्थलगांव में अपने परिवार के साथ रहता है । दिनांक 16.04.2023 को गांव से विजय श्रीवास मोबाईल पर कॉल कर बताया कि तुम्हारे माता-पिता दोपहर में आपस में लड़ रहे थे । घर के पीछे बाड़ी में जगह-जगह पर खून जमीन पर गिरा दिखाई दे रहा है । तब किसी अनहोनी की आशंका पर अपने परिवार के साथ पत्थलगांव से रात्रि घर आया । घर अंदर देखा तो मां मनबोधनी यादव का शव पड़ा था, घटना के बारे में पिताजी नानसाय से पूछने पर मां के देर रात तक घर नहीं आने और अपने नये घर में बिना बताये सो जाने की बात को लेकर लडाई झगडा हुए जिसमें आक्रोशित होकर डंडा से सिर में मार देना बताया । घटना के संबंध में मगर् पंचनामा कार्यवाही, शव का पीएम पश्चात आरोपी नान साय यादव पर हत्या का अपराध दर्ज कर कापू पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ।
आरोपी नान साय यादव ने चरित्र शंका पर उसकी पत्नी की डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया है । थाना कापू के सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के उचित मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कापू निरीक्षक रामस्वरूप नेताम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को हिरासत में लेकर से घटना में प्रयुक्त डंडा, घटना समय पहने कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपी को आज गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।
