Raigarh News: कौन है वो जिसने हमको दी पहचान, ओ खाटू वाले हैं श्याम, श्याम बगीची में श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन

0
139

 

रायगढ़। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में हर वर्ष कार्तिक मास के पावन एकादशी अवसर पर श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी तीन दिवसीय 46 वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज 11 नवंबर को शाम चार बजे बाबा का श्री श्याम अखंड ज्योति जलाकर मंगल पाठ का श्रद्धा व उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ और श्री श्याम बाबा का मंदिर परिसर श्याम बाबा के जयकारे से गुंजित हो गया।























अलौकिक भव्य हुआ श्रृंगार 

श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने बताया कि धार्मिक परंपरा के अनुरुप आज 46 वाँ भव्य श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ शाम चार बजे अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ। धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम श्री श्याम बाबा का फल व फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनी। इसके पश्चात श्री श्याम बाबा की महाआरती हुई जिसमें श्री श्याम मंडल के सभी श्रद्धालुगण शामिल हुए वहीं महाआरती के बाद दोपहर में श्री श्याम भोग अर्पित कर सभी को प्रसाद बांटा गया।

मनभावन पंडाल में मंगलपाठ 

कार्यक्रम के प्रथम दिन आज शाम चार बजे दशमी तिथि को श्याम बगीची में बनाए गए मनभावन भव्य पंडाल में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ मधुर भजनों के साथ पाठ महाराष्ट्र से पधारे कलाकार डब्बू शर्मा एवं नेतल शर्मा की विशेष उपस्थिति में शुभारंभ हुआ व मधुर भजन गीत के साथ मंगल पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भाग लिया। वहीं सुप्रसिद्ध भजन सिंगर नेतल शर्मा व डब्बू शर्मा ने श्री श्याम बाबा का एक से बढ़कर एक मधुर भजन गीत सुनाए जिसे सुनकर हजारों श्री श्याम प्रेमी हृदय से मुग्ध हो गए।

आज निकलेगी निशान यात्रा 

अध्यक्ष श्री लेंध्रा ने बताया कि धार्मिक इस ऐतिहासिक आयोजन के अंतर्गत आज 12 नवंबर को सुबह नौ बजे श्री श्याम निशान यात्रा राम मंदिर गांधी गंज से निकलेगी जो परिभ्रमण करते हुए पुनः श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। जिसमें हजारों श्रद्धालुगण शामिल होंगे। जिसमें लगभग 1100 निशान बाबा को अर्पित किये जायेंगे। इसके पश्चात शाम सात बजे से श्री श्याम कृपा तक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुश्री शिखा भार्गव दिल्ली, मयुर रस्तोगी दिल्ली, रोहित (जिम्मी) शर्मा कोलकाता की विशेष उपस्थिति में होगा। इसी तरह आगामी 13 नवंबर को बारस को बाबा की ज्योत व सवामनी प्रसाद सुबह 10 बजे से श्री श्याम मंदिर में लगाया जावेगा व शाम सात बजे से श्री श्याम कृपा तक श्री श्याम गुणगान संध्या का भव्य आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक रवि बेरीवाल कोलकाता, आदर्श दधीच कटिहार की विशेष उपस्थिति में  होगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण 

46 वां श्री श्याम महोत्सव आयोजन को भव्यता देने में आयोजक श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल गोलू, सहसचिव विजय बंसल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, गजेंद्र गर्ग, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद रतेरिया नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (चिराग), मुकेश गोयल,आनंद गर्ग, जयप्रकाश गोयल , कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, कैलाश सांवडिया, राजेंद्र अग्रवाल (राजु),राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (बोरवेल), मनीराम अग्रवाल रामकिशोर जिंदल, बजरंग लाल मित्तल, विनोद अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, , रवि शर्मा, सचिन बंसल, छोटेलाल शर्मा, संजय अग्रवाल, दीपक गर्ग (CA), नरेंद्र अग्रवाल (टिंकु), दिनेश अग्रवाल (CA), श्याम सुंदर गर्ग,नटवरलाल अग्रवाल,गोविंद राम अग्रवाल, गुलाब डालमिया, हरबिलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल, प्रकाश डालमिया, प्रमोद अग्रवाल (DPS),   सुनील बंसल (SS), पवन शर्मा (rto) पवन शर्मा (शेरा) अमित जिंदल अमन अग्रवाल अंगे शर्मा आर्यन अग्रवाल अशोक D cot  दीपक नागर दीपक ज्योति बंटी सिंघल मनोज बेरीवाल मनोज मित्तल मुकेश मुरली मुकेश अग्रवाल सुनील rto rajesh गोयल सहित श्याम मण्डल के सभी सदस्यगण जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here