रायगढ़ टॉप न्यूज 22 सितंबर 2023। शहर के प्रतिष्ठित मोदी परिवार के श्रद्धालुओं द्वारा विगत 18 सितंबर से पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा से सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ पर देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं शिवम् विष्णु पाठक विराजित हैं और निसदिन दोपहर तीन से शाम सात बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं।
बलि की तरह मन हो समर्पित – – कथा प्रसंग के अंतर्गत पं शिवम् विष्णु पाठक जी ने कहा कि भगवान की प्राप्ति के लिए राजा बलि की तरह त्याग, समर्पण और प्रेम का होना जरूरी है। भगवान ने दो पग में ही त्रिलोकी नापकर राजा बलि की परीक्षा ली। मगर महादानी राजा बलि अपनी प्रतिज्ञा से पीछे नहीं हटे और अंतिम पग के लिए उन्होंने प्रभु जी को अपना सिर दे दिया। बलि के इस समर्पण, श्रद्धा व प्रेमभाव को देखकर परमात्मा श्रीराधे अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्हें सुतल लोक का महाराजा बना दिए। इसी तरह का समर्पण हर मनुष्य के हृदय में होना चाहिए तभी श्रीराधे की कृपा बनती है।
अहिल्या का किए उद्धार – – उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराधे अपने सच्चे भक्तों का अवश्य ध्यान रखते हैं और समय आने पर जरुर मनोरथ पूरी करते हैं। गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या अनेक बरसों तक श्राप की वजह से पत्थर की मूरत बन गई थी और प्रभु का स्मरण करते हुए उनका राह देख रही थी बरसों पश्चात वह समय भी आ गया जब प्रभु आश्रम में पहुँचकर अपने पैर से अहिल्या देवी का उद्धार कर दिए।
प्रभु से कुछ भी नहीं छुपता – – पं शिवम विष्णु पाठक ने श्रद्धालुओं से कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि जब – जब इस धरा में घोर विपदा आई है और दानवों का अत्याचार बढ़ा है तब – तब श्री प्रभु धर्म, धरा व मनुष्य की रक्षा के लिए अवतार जरुर लिए हैं और लोकमंगल किए हैं। इतने श्रद्धेय हैं प्रभु श्रीराधे बांकेबिहारी जी। इसलिए उनके प्रति भक्ति व श्रद्धा जरुरी है।
कथास्थल में रामजन्मोत्सव की धूम – – आज कथा स्थल में भगवान श्रीरामजन्मोत्सव व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को श्री मोदी परिवार के श्रद्धालुओं ने मनभावन जीवंत झांकी के साथ यादगार ढंग से मनाया जिसे देख हर श्रद्धालुओं को यह प्रतीत हुआ कि सचमुच आज प्रभु जी का अवतरण हुआ है। वहीं सभी श्रद्धालुग मधुर भक्ति गीतों के साथ भावविह्ल होकर झूम रहे हैं। जिसकी खुशी देखते ही बन रही है। इसी तरह कथा प्रसंग के अंतर्गत श्री कृष्ण लीला,श्री गोवर्धन लीला महोत्सव का भी सुखद प्रसंग हुआ जिसे देख – सुन भक्तगण मुग्ध हुए। आज रासपंचाध्यायी, श्रीकृष्ण उद्वव संवाद और श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का मधुर प्रसंग होगा। सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में श्री मोदी परिवार के श्रद्धालुगण जुटे हैं। साथ ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी इस पावन कथा का रसपान कर रहे हैं।