रायगढ़, 13 जनवरी 2025/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी भी इस दौरान साथ रहे। सोमवार 13 जनवरी को छेरछेरा का पर्व था। बैठक के पूर्व सभाकक्ष में यह पर्व मनाया गया और वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी बांस की टोकनी में कृषि मंत्री श्री नेताम से ‘छेरछेरा, कोठी के धान ला हेर हेरा’ छेरछेरा का दान मांगा। कृषि मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर अपने हाथों से धान का दान करते हुए यह पर्व मनाया गया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिले के साथ पूरे प्रदेशवासियों को छेरछेरा पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।