रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितंबर 2023। हमारे भारत देश मे अनेको त्योहार मनाये जाते हैं। उन्ही प्रमुख त्यौहारो मे एक रक्षाबंधन का त्योहार भी है।जिसे भाई बहन के स्नेह का प्रतीक पवित्र त्योहार भी माना जाता है। 30 अगस्त को जब पुरा देश राखी के त्योहार को मना रहा था। वहीं डाक्टर्स और उनकी टीम अपनी ड्यूटी मे बिजी रहते हैं। ऐसे मे “We Club Raigarh Smile ” कि अध्यक्षा आशा बेरीवाल एवम उनकी टीम ने रायगढ के जाने माने हास्पिटल “बाला जी मैट्रो हास्पिटल” मे रक्षाबंधन के त्योहार को मनाने का निर्णय लिया। क्लब मेम्बर डाक्टर सविता साव जी ने हास्पिटल प्रबंधक से बात कर क्लब कि इच्छा जाहिर कि। उन्होने सहर्ष स्वीकृति दे दी। राखी के दिन निर्धारित समय पर जाकर क्लब के सदस्यो ने हास्पिटल के डाक्टर्स ,विभिन्न डिपार्टमेंट के इनचार्ज, वार्ड ब्वायज, सिक्यूरिटीज मेम्बर ,लिफ्ट मैन और महिला वींग की सदस्यो को राखी बांध कर मुहं मिट्ठा करवाया।
क्लब सदस्यो ने बेहद खुशी और गौरव की अनुभूति को महसूस किया। हास्पिटल के सदस्य गणो ने भी अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि आज हास्पिटल मे त्योहार जैसा माहौल लग रहा है। आपके आने से हमे बहुत खुशी हो रही है। मेट्रो हॉस्पिटल के चेयरमैन डाॅ प्रकाश मिश्रा सर ने भी राखी बंधवाने पर खुशी जाहिर कि। हास्पिटल प्रबंधन के तरफ से पुरा सहयोग ,सम्मान मिला और स्व अल्पाहार कि सुंदर व्यवस्था भी कि गई थी। लगभग अस्सी कलाइयो मे राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर क्लब अध्यक्ष के साथ साथ सभी मेम्बर्स भी बेहद खुश हुए। रक्षाबंधन के गरिमामय प्रोग्राम मे क्लब अध्यक्ष आशा बेरीवाल, कोषाध्यक्ष चम्पा अग्रवाल, डाॅ सविता साव ,डाॅ प्रियंका सक्सेना, सरला मित्तल ,सरोज अग्रवाल, रश्मि गोयल तथा पूजा बेरीवाल कि उपस्थिती रही।