रायगढ़। प्रदेश में आज 17 फरवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में 53 विकाखण्डों के 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि पहले चरण के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंच के लिए 60,203, सरपंच के लिए 14,646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी मैदान में हैं।






रायगढ़ ब्लॉक में 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 84 ग्राम पंचायतों, 21 जनपद पंचायत क्षेत्र और 2 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। रायगढ़ ब्लॉक अंतर्गत 25 जनपद सदस्य क्षेत्र हैं जिनमें से क्षेत्र क्रमांक-8, 21, 24, 25 ये चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, अत: 21 जनपद सदस्यों के लिए मतदान होगा। वहीं ब्लॉक अंतर्गत आने वाले 3 जिला पंचायत क्षेत्रों में से एक क्षेत्र, क्रमांक 1 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसलिए शेष बचे क्षेत्र क्रमांक 2 और 3 के लिए वोटिंग होगी।
पुसौर ब्लॉक के लिए 194 मतदान केंद्र हैं। यहां 89 ग्राम पंचायतों, 25 में से 24 जनपद सदस्यों और तीन जिला पंचायत सदस्य-क्षेत्र क्रमांक 4, 5, 6 के लिए वोटिंग होगी। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है।
रायगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
