रायगढ़ | आज किरोड़ीमलनगर के देवीधाम दुर्गा मंदिर के परिसर में मंदिर समिति, श्रीराम ब्लड एवं कम्पोनेन्ट सेंटर दुर्ग, एवं ओ.पी. जिंदल ब्लड बैंक, रायगढ़ के सामूहिक कार्यक्रम में 125 नगर वासियों के द्वारा रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना बड़ा योगदान दिया। इस दौरान क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों डॉ. भानु प्रताप पटेल, माँ अम्बे क्लिनिक किरोड़ीमलनगर; डॉ. गौरव अग्रवाल, रेडियॉलॉजिस्ट डॉ. सलोनी अग्रवाल, नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन; एवं डॉ. विभा अग्रवाल, महिला रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं देकर 485 मरीजों की जांच कर उनकी समस्याओं का निदान किया ।
इस कार्यक्रम में यातायात जागरूकता को भी महत्व देते हुए सभी रक्तदाताओं को हेलमेट दिया गया । उक्त विशाल रक्तदान शिविर में नगर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे तथा उन्होंने इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सभी ने देवीधाम संचालन समिति, श्रीराम ब्लड एवं कम्पोनेन्ट सेंटर दुर्ग, एवं ओ.पी. जिंदल ब्लड बैंक, एवं चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।