Raigarh News : ‘वर्चुअल डाक अदालत 22 को रायगढ़ में

0
33

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 फरवरी 2023। भारतीय डाक विभाग सदैव से ही अपने ग्राहकों को उच्च स्तर की सेवाये प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है फिर भी कई बार कुछ करणवश डाक सेवाओं में कमियों रह जाती है, जिसकी विभाग को शिकायते मिलती रहती हैं, जिनका त्वरित निपटान करने का प्रयास किया जाता है साथ ही शिकायतों के निपटान हेतु डाक अदालत का आयोजन किया जाता है।

इसी कड़ी में भारतीय डाक विभाग के रायगढ़ संभाग द्वारा दिनांक 22.02.2023 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय अधीक्षक डाकघर, पंजाब नेशनल बैंक के पास अनाथालय रोड रायगढ़ में वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, बचत बैंक, मनी आर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा इत्यादि में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की जावेगी |
इच्छुक उपभोक्ता डाक सेवा से सम्बंधित अपनी शिकायत पूर्ण विवरण (शिकायतकर्ता का नाम पता, मोबाइल नंबर) के साथ अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग रायगढ़, अनाथालय रोड, रायगढ़ को दिनांक 22.02.2023 या उससे पहले भेज सकते हैं।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here