रायगढ़। आमापाली गांव के ग्रामीणों ने आज शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय भूमि पर गांव के शासकीय विघालय के अध्यापक जयप्रकाश पटेल ( पन्ना गुरुजी )ने अवैध रूप से तलाब और शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा कर लिया है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने अवैध अधिक्रमण के खिलाफ आमा पाली में चक्का जाम किया तभी प्रशासन की नींद खुली और नायब तहसीलदार और जुटमिल पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है अधिकारीयों समझाइए बाद चक्का जाम को ग्रामीणों ने अपने आप खत्म कर दिया