Raigarh News: पुलिस की जबरिया जांच से ग्रामीण हो रहे हलाकान- उमेश अग्रवाल

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 नवंबर 2023। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मिडिया को जारी बयान में कहा शहर के अंदर एवं बाहर वाहनों की जांच के नाम पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों की जबरिया जांच से आस पास के ग्रामीण सहित स्थानीय व्यापारी प्रभावित हो रहे है।

दीपावली त्यौहार के समय हो रही पुलिस जांच पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता के कहा दीवापली त्यौहार में खरीदी हेतु चारो ओर ग्रामीण क्षेत्रो से शहर की ओर ग्रामीण एवं छोटे व्यापारियों की आवा जाही बढ़ जाती है। इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस जांच के नाम पर ग्रामीणों को रोककर जांच के नाम पर नाहक ग्रामीणों ही परेशान कर रही है।

















दुपहिया वाहनों को जबरिया रोके जाने से कभी कभी दुर्घटना की स्थिति भी निर्मित हो रही है। वाहनों में बैठी महिलाओ बच्चो को भी पुलिस की इस नाहक जांच से परेशान होना पड़ रहा । वही शहर के अंदर स्थित दुकानों में भी भीड़ होने से सामने खड़ी वाहनों को भी लॉक किए जाने से व्यापारियों को अंतहीन परेशानी का सामना करना पढ़ रहा। नाना प्रकार के टैक्स वसूलने वाली कांग्रेस सरकार सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है। चौड़ी सड़कें यातायात मुक्त व्यवस्था देना सरकार का प्रथम दायित्व है जिसे पूरा कराने ने में शहर सरकार असफल रही है इसका खामियाजा आम जनता सहित स्थानीय व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि दीवाली के दौरान आम जनता की सुविधा के मद्देनजर एवम भीड़ को देखते हुए पुलिसिया जांच अविलंब रोकी जानी चाहिए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here