रायगढ़। लकड़ी लेने जंगल गए एक ग्रामीण पर जंगली सुअर से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल को उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया रेंज के अंतर्गत आने वाले झीटीपाली के जंगल में श्याम डनसेना अपने साथी के साथ गुरूवार की सुबह जलाऊं लकड़ी लेने के जंगल गया हुआ था इस दौरान अचानक एक जंगली सुअर से उसका सामना हो गया जिसके बाद जंगली सुअर ने एक के बाद कई वार उस पर कर दिया।





लहुलूहान हालत में किसी तरह बचाकर घायल को खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल को तत्कालिक सहायता राशि देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
