Raigarh News: खेत जा रहे ग्रामीण का गजराज से हुआ सामना…सूंढ से पटककर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अक्टूबर 2023। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में शनिवार की सुबह खेत की तरफ जा रहे एक ग्रामीण का जंगली हाथी के सामना हो गया जिसके बाद जंगली हाथी ने सूंढ़ से पटककर ग्रामीण को घायल कर दिया है जिसे गांव के ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में पिछले कई सालों से जंगली हाथियों का आतंक व्याप्त है। इस क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा आए दिन उत्पात की खबरें सामने आती रही है। साथ ही साथ हाथी और मानव के बीच द्वंद्व में इस वन परिक्षेत्र में कभी हाथी तो कभी इंसानों की भी मौतें होते रही है। इसी बीच शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे धरमजयगढ़ क्षेत्र के सेमीपाली क्षेत्र में खेत की तरफ जा रहे डमरूधर पिता अशोक राठिया 35 साल का जंगली हाथियों के एक दल से अचानक सामना हो गया, जिसके बाद जंगली हाथियों के दल से एक हाथी ने डमरूधर को सूंढ से उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर वहां से चला गया।
इस घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल व्यक्ति के परिजनों के साथ-साथ गांव में दी। जिसके बाद घायल ग्रामीण डमरूधर को आनन-फानन में धरमजयगढ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।























क्षेत्र में 30 हाथियों का दल कर रहा विचरण
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सेमीपाली और खडगांव के आसपास बीते कुछ दिनों से 30 से अधिक जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों द्वारा आधे दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणों से जंगली हाथी दिखने पर उससे दूरी बनाने की बात कहने के अलावा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नही जाने की लगातार अपील की जा रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here