Raigarh News: दर्रामुड़ा में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, गौतम चैक में प्रभु श्रीराम ने किया रावण दहन  , बुराई पर अच्छाई की जीत का मनाया गया उत्सव

0
89

 

रायगढ़। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी (दशहरा) 12 अक्टूबर शनिवार को खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा गौतम चैक में दशहरा मेले का सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष शामिल हुए।























कार्यक्रम के मुताबिक सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण और हनुमान जी की सुंदर झांकी निकाली गई। युवा समितियों द्वारा प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की पूजा-अर्चना की गई, तत्पश्चात् पूरी सेना के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कर्मा-नृत्य और मांदर झांझ ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
जब प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की पूरी सेना गांव भ्रमण कर गौतम चैक पहुंची, तो जोरदार रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई, जिसके बाद युवा समितियों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम ने अग्नि बाण चलाकर रावण दहन किया। इस दौरान जय-जय श्री राम के जोरदार नारे लगाए गए जिससे वातावरण भक्ति-मय हो गया और उपस्थित सभी लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न हर्षोल्लास से मनाया।


रावण दहन के बाद रात्रिकालीन नाटक (महाभारत से नागलोक प्रेमकथा चित्रांगदा अर्जुन उलपी मिलन दृ ग्राम पुसल्दा छाल, रायगढ़) कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी (दशहरा) का पर्व ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चैक में समस्त युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो ऐतिहासिक रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here