रायगढ़ टॉप न्यूज 20 दिसंबर 2023। सहारा इंडिया में अपनी गाढ़ी कमाई फंसा चुके निवेशकों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ उनकी संपत्तियों को कुर्क कर राशि दिलाने की मांग जिला कलेक्टर रायगढ़ से की है। पीड़ित निवेशकों ने आवेदन सौप्ते हुए न्याय की गुहार लगाई है।अपने सौप गए ज्ञापन में पीड़ित निवेशकों ने कहा है कि हम समस्त सहारा पिडीत निवेशक विगत् 2-3 वर्षों से लगातार अपने खून पसीने की कमाई को पाने के लिये आंदोलन करते आ रहे है सहारा इंडिया एवं इसके कर्मचारियों ने मिलकर जिले के हजारों लोगों की खून पसीने की कमाई हड़प ली है। इस मामले में विधिवत् जांच के बाद आपके कार्यालय के निर्देश पर 29.09.2022 को थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के अधिनियम 2005 420, 120बी, के तहत् मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ सम्पति कुर्क कर पिड़ितो को राशि वापसी दिलाने का भी प्रावधान है। इस मामले में लगभग 65 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी थी जिसमें से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है एवं गिरफ्तार आरोपियों की सम्पतिं कुर्क की कार्यवाही नहीं की गई है। आपको अवगत कराना है इस मामले में अब तक 4000 पिड़ित निवेशक शामिल हो चुके है जिनकी निवेशित राशि का मूल्य लगभग 40 करोड़ है।अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे हम लोगो को न्याय मिल सके ।