Raigarh News : कोतरारोड पुलिस के हाथ आया शातिर बाइक चोर… आरोपी पान ठेला पास खड़ी प्लैटिना बाइक को डायरेक्ट कर किया स्टार्ट और हुआ फरार

0
60

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 जनवरी। वाहन चोरी की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर अपराध कायनी के 24 घंटे के भीतर शातिर चोर से चोरी गया प्लेटिना बाइक बरामद किया गया है, शातिर चोर पान ठेले के पास खड़ी मोटरसाइकिल को दोपहर के समय डायरेक्ट कर स्टार्ट किया और चलाते अपने घर ले जाकर छिपा दिया था जिसे पुलिस आज बरामद कर वाहन चोरी के अपराध में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना कोतरारोड़ अंतर्गत ग्राम हरदी झरिया में रहने वाला गेंद लाल यादव कल 16 जनवरी को थाना कोतरारोड में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल जिंदल स्टील पावर प्लांट में पेंटिंग का काम करने अपनी नई बजाज मोटरसाइकिल प्लैटिना सीजी 13 AQ 6726 से आया था । मोटरसाइकिल को कैलाश पान ठेला एसटीपी बैरियर के पास खड़ी कर प्लांट अंदर गया, दोपहर करीब 3-4 बजे बाहर आकर देखा तो पान ठेला के पास खड़ी उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । वाहन चोरी की रिपोर्ट पर कोतरारोड पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर वाहन चोरी का अपराध दर्ज किया गया ।























 

थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव अपराध पंजीबद्ध के तत्काल बाद हमराह स्टाफ के साथ तस्दीकी, विवेचना के लिए मौके पर गए रिपोर्टकर्ता एवं घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर मुखबिरों को सक्रिय कर अपने स्टाफ को माल मुलजिम पतासाजी के लिए अलग-अलग कार्य सौंपा गया । सटिक सक्रिय मुखबिर तंत्र के जरिए थाना प्रभारी को वाहन चोरी में कलमीडिपा कोतरारोड़ के विजय सारथी के संबंध में सूचना मिला । सूचना पर तत्काल संदेही विजय सारथी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी बताया कि दोपहर करीब 3:15 मोटरसाइकिल को पान ठेला के पास खड़ा देखा और जाकर चेक किया तो उसमें लॉक नहीं लगा था जिसके तार को डायरेक्ट कर चालू किया और छिपते हुए चोरी कर अपने घर में ले जाकर छिपा दिया जिसे बेचने ग्राहक तलाश कर रहा था । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आरोपी के अपराध स्वीकार पर आरोपी के मेमोरेंडम पर उसके घर के परछी में छुपा हुआ प्लेटिना बाइक CG 13AQ 6726 कीमती ₹55000 को जप्त कर आरोपी विजय सारथी पिता सुरेश सारथी उम्र 23 वर्ष निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

एसएसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा कोतरारोड़ थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी के नेतृत्व में माल मुलजिम पतासाजी की त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र राठौर, एएसआई कमल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक थाना यातायात प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक, गोविंद पटेल, देव कुमार सोनवानी, कमलेश यादव की अहम भूमिका रही है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here