रायगढ़। राज्य स्तरीय 15 वीं वुशू चैंपियनशिप 2024 का डोंगरगढ़ में 8 मई से 13 मई तक आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में गढ़ जिले को कुल 33 मेडल प्राप्त हुए। जिसमें से वैदिक इंटरनेशनल स्कूल रायगढ़ के विद्यार्थियों ने कुल 14 मेडल पर कब्जा करके वैदिक इंटरनेशनल स्कूल एवं रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। वैदिक इंटरनेशनल स्कूल रायगढ़ के विद्यार्थियों ने 2 गोल्ड मेडल ( गीतेश भगत, अवनीश पटेल ), 6 सिल्वर मेडल ( आस्था यादव, पीयूष पटेल, लेनिन चौहान, विभोर पांडे, दीपांशु पटेल और गौरव बेहरा) और 6 ब्रॉन्ज मेडल (सौरभ राठिया, लक्की धारीवाल, आशीष कंडा, आदित्य पंडा, प्रियांशु बेहरा और आयुष बेहरा ) मेडल हासिल किया है।
इस तरह रायगढ़ वुशू कोच अमन तिवारी जी के नेतृत्व में वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के कुल 14 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप 2024 में भाग लेकर 14 मेडल पर कब्जा किया। रायगढ़ बसु चैंपियनशिप के इतिहास में आज तक की यह इतनी अधिक संख्या में स्कूली विद्यार्थियों की पहली सफलता है, जो कि अब तक की अविस्मरणीय घटना है। वहीं छत्तीसगढ़ में इस वर्ष वुशू चैंपियनशिप 2024 में सर्वाधिक संख्या में स्कूली विद्यार्थियों का मेडल वैदिक इंटरनेशनल स्कूल रायगढ़ को प्राप्त हुआ है । इस अविस्मरणीय सफलता के लिए वैदिक इंटरनेशनल स्कूल रायगढ़ के चेयरमैन आनंद अग्रवाल व दुष्यंत त्रिपाठी जी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं भेजी एवं रायगढ़ वुशू कोच अमन तिवारी जी को बहुत-बहुत बधाई दी ।