रायगढ़ टॉप न्यूज 15 मई 2024। वैदिक इंटरनेशनल स्कूल अग्रणी शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों की शिक्षा के लिए नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं वैदिक इंटरनेशनल स्कूल का विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सुरभि सरकार 98% भूपेंद्र पटेल 96% क्षमा पटेल 94% के साथ घनश्याम पटेल, हेमंत मित्तल, अनुराग मंडल, बॉबी सिंह, दिशा यादव, पूनम महंत, नवशीन बानो, एकता साहू एवं अन्य ने विद्यालय व पूरे शहर का नाम रौशन किया है। कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी वैदिक स्कूल ने बाजी मारी है जिसमें संश्रेय सराफ 98%नितिन 97% मानसी पटेल 96% प्रीतम 95% ओम पटेल 95% के साथ कार्तिक चतुवेर्दी, आयुष चौधरी, पवनी चौधरी क्रिश, संदीप्ता, दुष्यंत, तुषार, दिव्यांशु, अतुल, साकेत, ब्रह्मा ज्योति, सानिया साव पलक अग्रवाल एवं अन्य सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है विद्यालय के चेयरमैन आनंद अग्रवाल व शिक्षकगण ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।