Raigarh News: बनोरा में तीसवे स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

0
35

 प्रभात फेरी के साथ हुए कई कार्यक्रम

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 जुलाई 2023। अघोर गुरुपीठ ब्रह्म निष्ठालय बनोरा की रायगढ़ शाखा में आज तीसवा स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः बनोरा आश्रम से फेरी निकाली गई जो अघोरा नाम परों मंत्रम का उच्चारण के साथ बनोरा गांव की परिक्रमा के बाद आश्रम में समाप्त हुई।
सर्वेश्वरी ध्वज पूजन से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ स  इसके पश्चात आरती एवं सफल योनि का पाठ किया गया। बनोरा आश्रम द्वारा संचालित विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही मोहक अंदाज में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनमोहन  गीत की प्रस्तुति दी गई। कक्षा आठवीं की छात्राएं दीक्षा अमृता यामिनी द्वारा मंगलाचरण हे अघोरेश्वर विश्व विधाता, कक्षा नवमी की छात्राएं साधना शारदा दीक्षा ऋतु द्वारा स्वागत गीत स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका, कक्षा दसवीं की छात्राएं भवानी माही वसुंधरा पल्लवी द्वारा स्थापना गीत जय हो प्रियदर्शी बाबा, कक्षा आठवीं की छात्राएं दीक्षा अमृता यामिनी श्वेता द्वारा भजन जय जय अघोरेश्र्व जय जय कपालेश्वर, कक्षा सातवी की छात्राएं नीतू भावना अर्पिता साधना द्वारा भजन ले गुरु का नाम, कक्षा दसवीं की छात्रा कल्पना विश्वकर्मा द्वारा भाषण एवम कक्षा दसवीं के छात्र बालाजी अनीश गुंजन मानस द्वारा एकाकी नाटक अघोरेश्वर की अनुकम्पा को प्रस्तुति दी गई।











आयोजन के दौरान तबला वादक  महेश मिश्रा हारमोनियम वादक तिलक दास वैष्णव सीर्थेसाइजर रमेश कुमार साहू ने योगदान दिया। तत्पश्चात कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 12 छात्राओं को कन्या प्रोत्साहन राशि तथा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पंडित लक्ष्मण शुक्ला मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की गई स जिनमे बेलरिया निवासी मानसी सेठ पिता रूपानंद सेठ कक्षा प्रथम में 97.97 प्रतिशत,महापल्ली निवासी आरती साहू पिता कौशल प्रसाद कक्षा द्वितीय  में 97.44 प्रतिशत,बनोरा निवासी आरणवी साहू पिता हीरालाल साहू कक्षा तृतीय (अ )में 93.25 प्रतिशत,कुकुरदा निवासी तनु श्री किसान पिता सुरेश लाल किसान  कक्षा तृतीय (ब )में 93.25 प्रतिशत,महापल्ली निवासी शालिनी सिदार पिता विद्यानद सिदार कक्षा चैथी में 92.58 प्रतिशत,महापल्ली निवासी सौम्या प्रधान पिता संजय प्रधान  कक्षा पांचवी में 91.41प्रतिशत,कुकुरदा निवासी आकृति बाग पिता उमाकांत बाग कक्षा छठवीं (अ)में 98.83 प्रतिशत,जामगांव बस्ती साधना सेठ पिता हरीहर सेठ कक्षा छठवीं (ब )में 98.83 प्रतिशत,डूमर पाली निवासी यामिनी चैहान पिता श्याम लाल चैहान कक्षा सातवी में 99.77 प्रतिशत,नवापारा निवासी नीलम विश्वाल पिता चंदन विश्वाल कक्षा आठवीं में 98.16 प्रतिशत,जामगांव बस्ती निवासी रोशनी गुप्ता पिता अक्षय  गुप्ता कक्षा नौवीं में 97.83 प्रतिशत,बनोरा निवासी सुनीति साहू पिता विनोद कुमार कक्षा दसवीं  में 94.83 प्रतिशत शामिल रहे। इस दौरान 41 छात्र छात्राओं को निःशुल्क गणवेश कॉपी पेंसिल रबर सीस प्रदान किया गया।प्रबंधन की ओर से त्यागी जी द्वारा स्थापना दिवस पर वर्ष भर किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया। तत्पश्चात पीठाधीश्वर बाबा प्रियदर्शी राम जी द्वारा उपस्थित जनमानस को आशीर्वचन के जरिए संबोधित किया गया।कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here