Raigarh News: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त के दिन होगा वन्दे मातरम् का गान

0
81

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अगस्त। आगामी 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को शाम 4 बजे जय भारत वन्दे मातरम् समिति रायगढ़ द्वारा वन्दे मातरम् के गान का कार्यक्रम रखा गया है। अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक शक्ति अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दिन एक स्वर, एक नाद ,एक गान, भारत वन्देमातरम् कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में रायगढ़ के समस्त नागरिकों से आग्रह है की 12 अगस्त 2023 सायं 4 बजे राष्ट्र के सम्मान में जहाँ पर भी वह है अपने स्थान पर खड़े होकर अपने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् का गान करे। उक्त कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगो के द्वारा रायगढ़ के विभिन्न चौक चौराहे पर स्पीकर की भी व्यवस्था की गयी है जिसमे शाम 4 बजे वन्दे मातरम् का गान बजाया जायेगा।

 
अपने शहर रायगढ़ के लिए यह गौरव की बात होगी की अखंड भारत संकल्प के लिए एक ही समय में और एक ही स्वर में एक साथ पूरे नगरवासी राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् का गायन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के श्लोक चौधरी, प्रदीप श्रृंगी, सौरभ नामदेव, सुमित शर्मा का समस्त नगरवासियों से निवेदन है की अपने समाज, संस्था, मित्रो और रिश्तेदारो के साथ यह कार्यक्रम के संदेश को अधिक से अधिक सांझा करे और सबके साथ राष्ट्र गीत के सम्मान में 12 अगस्त को सायं 4 बजे वन्देमातरम् का गायन करे और उसका वीडियो बना कर हमें 9425276655 पर भेजे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here