रायगढ़। रायपुर में कृष्णा एकेडमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कौशल महोत्सव में वैष्णवी बेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़-बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। रायगढ़ घराने के अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरू पं. सुनील वैष्णव से नृत्य कला की शिक्षा प्राप्त कर रही ककु. वैष्णवी बेहरा ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। वैष्णवी राजीव बेहरा और श्रीमती पुष्पलता बेहरा की सुपुत्री है और वर्तमान में लोईला स्कूल में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है।
