आदिवासी ग्रामीण करवा रहे थे झोलाछाप डॉक्टर से ईलाज
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 जुलाई 2023। पति पत्नी के अचानक बीमारी से मौत हो जाने से मोहल्ले में मातम के साथ भय का माहौल देखा जा रहा है। कथित तौर पर जिसकी वजह महामारी उल्टी दस्त से ग्रामीण दंपति का मौत होना बताया जा रहा है। हालंकि वहीं इस गंभीर माहौल के बाद धरमजयगढ़ स्वास्थ्य अमला चैकन्ना हो गया है और संबंधित ग्राम में हेल्थ कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी राहत दिलाने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव के आश्रित मोहल्ला छातासराई में बीते दिनों अमरू राठिया और उनकी पत्नी तीजो बाई एक दिन पहले से उल्टी दस्त व बुखार से ग्रसित थे जिनका स्थानीय स्तर पर गांव में मौजूद झोला झाप डॉक्टर से उपचार कराया जा रहा था, इसी बीच गांव में महिला की मौत हो गई उसके बाद पति अमरू राठिया को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी भी उपचार दौरान मौत हो गई। दिल को पसीज देनी वाली इस घटना के बाद धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल बीएमओ बीएल भगत द्वारा ग्राम में स्वास्थ्य कैम्प लगवाकर जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है ताकि इस अनजान भयंकर बीमारी से निपटा जा सके।
धरमजयगढ़ बीएमओ बीएल भगत की माने तो दोनों पति पत्नी अमरू व तीजो बाई बुखार से ग्रसित थे जिनका वहीं झोला झाप डॉक्टर से उपचार कराया जा रहा था स्वास्थ्य ज्यादा बिगडने पर अस्पताल लाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई है। बताना लाजमी होगा कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के भरमार होने के बाद भी इन झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हो रहा है जिसके चलते इन झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद है।