Raigarh News: अज्ञात चोर ने 3 बार एक ही दुकान पर बोला धावा, मंगला क्लाथ व ज्वेलरी शाप की चोरी

0
456

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील मुख्यालय में सक्रिय चोर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था की कलई खोलकर रख रहे हैं, इस दावे को इसी वारदात से समझने की कोशिश करते हैं। खरसिया पुलिस चैकी से महज सौ मीटर के दायरे में निवास जनरल स्टोर संचालित है, बीते सात जुलाई से तीन अगस्त तक बाईस दिनों के अंतराल में चोर ने तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, पहली बार तो सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए ये चोर बोरा ओढ़कर आया।

खरसिया में एक ऐसा अनोखा चोर है जो एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने के बाद भी पकड़ा नही गया वैसे भी बाइक चोरी को छोड़ दिया जाए तो रायगढ़ पुलिस का चोरी के मामले रिकार्ड सबसे खराब रहा है चाहे वो चक्रधर नगर की ज्वेलरी शाप का मामला हो या शहर के बीचों बीच मंगला क्लाथ के यहां हुई चोरी का अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली ही रहे है ऐसे में खरसिया के इस चोर ने तो पुलिस को खुला चेलेंज ही दे दिया कि दम है तो पकड़ कर दिखाओ ? जबकि वो हर बार थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित नवीन जनरल की दुकान को ही अपना शिकार बनाता है इससे बड़ी दीदा दिलेरी और क्या होगी की पुलिस के साए में ही वो खुले आम चोरी कर रफू चक्कर हो जाता है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है।























इस दुकान में सात जुलाई से तीन अगस्त तक बाईस दिनों में चोर ने तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन उसके बावजूद पुलिस उसे नही पकड़ सकी चोर इतना शातिर है की, पहली बार वो सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए बोरा ओढ़कर आया, और कैमरे को घुमा दिया ताकि चोरी की वारदात कैमरे में कैद न हो सके और उसने गल्ले में रखी थोड़ी सी रकम पर हाथ साफ कर दिया इसके बाद दुकानदार ने सावधानी बरती और रात को दुकान में रकम रखना बंद कर दिया तो दूसरी बार में चोर को रकम हाथ नही लगी इस से खिसाए चोर ने दुकान के समान पर ही हाथ साफ कर दिया तीसरी बार उसने कल दो अगस्त की रात को फिर से धावा बोल दिया लेकिन इस बार दुकान में घुसने से पहले ही छत पर उसे पड़ोस के लोगों ने देख लिया और हो हल्ला मचने पर वह फरार हो गया इस तरह तीन बार उसने पुलिस थाने के पास ही चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है ! अब देखे पुलिस का लावा लश्कर कब इस अनोखे चोर को पकड़ सकेगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here