रायगढ़ टॉप न्यूज 16 फरवरी। रायगढ़ में ख्याति प्राप्त समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा ग्रामीण अंचल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की दिशा में अग्रसर करने निशुल्क वाहन चालान प्रशिक्षण दिया गया। सभी नवीन चालक युवाओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षित वाहन चालान के नियम, वाहन की प्राइमरी निरीक्षण एवम् मैकेनिकल मेंटिनेस के बारे में अवगत कराया गया ।
प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थानीय पुराना पुलिस लाइन रायगढ़ परिसर में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री रमेश कुमार चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक, यातायात रायगढ़ द्वारा सभी वाहन चालकों को वाहन चालान के गुण एवं नियमों से अवगत कराया गया ।।। संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल जी द्वारा सभी युवा चालकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखाकर उनको रवाना किया गया । विदीत हो उक्त सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ हर साल आमजन, वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों में यातायात जागरूकता लाने विभिन्न आयोजन यातायात पुलिस के साथ करती आ रही है।। समूचे रायगढ़ जिले में उक्त सामाजिक संस्था की चहुओर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।। नित प्रतिदिन नए-नए लोग संस्था से जुड़ते चले जा रहे हैं।