Raigarh News: पत्नि की हत्या के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत

0
59

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितंबर 2023। अपनी ही पत्नी की हत्या करने के मामले में जिला जेल में बंद एक बंदी की उपचार के दौरान संदिग्ध मौत हो जाने से जेल प्रबंधन में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बंदी के मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पारमेर गांव निवासी दल्लू मंझवार 67 साल को कापू पुलिस ने 4 नवंबर 2019 का पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया था। तब से दल्लू अपने बैरक बंद था, इसी बीच 28 अगस्त की सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद जेल प्रबंधन के द्वारा उसे रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपस्थित डाक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था इसी दरम्यान रात सवा आठ बजे फिर से दल्लू की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद आनन-फानन में फिर से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान देर रात तकरीबन साढ़े 12 बजे उसकी मौत हो गई। विराधीन बंदी दल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों मंे मौत हो जाने के बाद जेल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।























विचाराधीन बंदी की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विचाराधीन बंदी की मौत की असल वजह सामने आ पायेगी।

क्या कहते हैं जेल अधिकारी
इस पूरे मामले में जिला जेल के अधीक्षक एसपी कुर्रे का कहना है कि तबियत खराब होनें के बाद तत्काल विचाराधीन बंदी दल्लू को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी उम्र भी 67 साल हो चुकी थी। घरवाले उससे इसलिये मिलने नही आते थे चूंकि दल्लू ने अपनी पत्नी का कत्ल किया था। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। लेकिन जेल के भीतर वह हमेशा शांत और बाकी लोगों से मिलकर रहता था।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here