RAIGARH NEWS: नगरीय निकाय अंतर्गत महापौर के लिए 1 एवं पार्षद पद हेतु 39 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र

0
1447

नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 6 एवं पार्षद पद हेतु लिए गए 50 नाम निर्देशन पत्र
रायगढ़, 24 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकायों के लिए जा रहे नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत आज तीसरे दिन 24 जनवरी को महापौर पद के लिए 01 अभ्यर्थी वार्ड क्रमांक-34 से कांति चौहान उर्फ रानी चौहान द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इसी तरह पार्षद पद हेतु नगरीय निकाय रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न वार्डो से 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया।

नगर पालिका एवं विभिन्न नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। वहीं पार्षद पद के लिए 50 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद हेतु 1 तथा पार्षद पद हेतु 6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए 1 एवं पार्षद पद के लिए 7, नगर पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष पद के लिए 1 एवं पार्षद पद हेतु 22, नगर पंचायत पुसौर में अध्यक्ष पद के लिए 1 एवं पार्षद पद के लिए 6 अभ्यर्थी, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 9 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। नगर पंचायत लैलूंगा निरंक रहा।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here