Raigarh News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम; राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च को, 18 हजार 770 शिक्षार्थी होंगे शामिल

0
71

 

रायगढ़, 22 मार्च 2025/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 23 मार्च को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। जिसमें जिले के 18 हजार 770 शिक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्र के मूल्यांकन हेतु शामिल हो सकते है। जिसके लिए प्रत्येक शिक्षार्थी को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।













उल्लेखनीय है कि जिले के 15 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु केन्द्र प्रवर्तित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का क्रियान्वयन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जारी है। जिसके तहत शिक्षार्थियों के 200 घंटे अध्यापन पश्चात आकलन परीक्षा एनआईओएस द्वारा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जा रही है।

जिले के समस्त विकासखंडो के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में यह योजना संचालित है। जिसमें स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से असाक्षर विद्या अध्ययन कर रहे हैं। अध्यापन हेतु उल्लास प्रवेशिका एवं अध्यापन पुस्तिका राज्य से उपलब्ध कराई गई थी, इसके अलावा उल्लास मोबाइल ऐप में भी पढऩे की सभी सामग्रियां उपलब्ध हैं। वर्तमान में जिले में इस योजना से 28,770 शिक्षार्थी पंजीकृत होकर जुड़े हुए हैं। अध्यनरत शिक्षार्थियों में से 200 घंटे की पढ़ाई एवं उल्लास प्रवेशीका के 07 अध्याय पूर्ण कर लेने वाले शिक्षार्थियों को एनआईओएस द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में किया गया है। जिले के शिक्षार्थियों की सुलभ पहुंच को ध्यान में रखते हुए 1092 परीक्षा केंद्र जिले के शासकीय विद्यालयों में बनाए गए हैं । प्रत्येक शिक्षार्थी को मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने हेतु 3 घंटे का समय दिया गया है। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार समय पर उपस्थित हो सकते है। शेष शिक्षार्थी अपने 200 घंटे अध्यापन पूर्ण करने के उपरांत आगामी सितंबर माह की मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले एवं विकासखंड स्तर पर मॉनिटरिंग दल का गठन किया गया है एवं कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

प्रश्न पत्र राज्य से प्राप्त कर विकासखंडो के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक उपलब्ध करवा दी गई है। परीक्षा हेतु वातावरण निर्माण करने के लिए शिक्षकों एवं योजना से जुड़े स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा दीवार लेखन, रैली, शिक्षार्थी पंजी आदि के प्रचार-प्रसार किया गया है, ताकि शिक्षा से वंचित समूह मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होकर नव साक्षर बन सके। आकलन परीक्षा में सफल शिक्षार्थियों को एनआईओएस के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायगढ़ समाज के सभी वर्गों से रविवार को आयोजित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सहयोग हेतु अपील किया गया है।
स.क्र./108/राहुल फोटो..4





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here