Raigarh News: स्टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे दो व्यक्ति चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे… आरोपियों से नगदी जप्त

0
248

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मई 2024। शहर के इतवारी बाजार से मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुखबीर सक्रिय कर सादी वर्दी में अपने स्टाफ बाजार आसपास निगरानी हेतु तैनात किया गया है । इसी दरम्यान कल शाम कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इतवारी बाजार मैदान पर दो व्यक्ति स्टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे हैं । तत्काल कोतवाली स्टाफ द्वारा इतवारी बाजार मैदान की घेराबंदी किया गया, जहां जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागे पुलिस टीम ने जुआ खिला रहे दो आरोपी (1) दीपक सोनवानी पिता चैतू सोनवानी उम्र 30 साल निवासी मौदहापारा थाना जूटमिल रायगढ़ (2) मनोज कुमार सतनामी पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी मौदहापारा स्टेशन नीचे थाना जूटमिल रायगढ़ को पकड़ा, जिनके कब्जे से तीन हरे रंग का स्टाइगर गोटी और जुए में दांव पर लगी ₹1600 नगद की गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे और मनोज पटनायक शामिल थे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here