Raigarh News: रायगढ़ में फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाने वाले दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, सलाखों के पीछे पहुंचे दोनों

0
1319

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने कोडातराई में छापेमारी कर दो पाकिस्तानी नागरिकों को फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों के पास वैध वीजा था, लेकिन गलत जानकारी देकर दस्तावेज तैयार किए गए थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाकर रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनके पास फर्जी मतदाता परिचय पत्र होने की जानकारी मिली।













सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और अपनी टीम के साथ कोडातराई में छापेमारी की। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और इफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। उनके दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि उनके पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और एलटीवी (लॉन्ग टर्म वीजा) है, लेकिन उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म-06 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता परिचय पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार कराए थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जूटमिल थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 199, 200, 419, 467, 468 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here