रायगढ़। रायगढ़ जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल ग्रामीण की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई।
डभरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल ग्रामीण की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुष्मंडा निवासी जुगलाल धृतलहरे (43) 13 जनवरी की सुबह अपनी पत्नी के बड़े पिताजी का उपचार कराने रायगढ़ पहुंचा था। उपचार कराने के बाद उन्हें उनके गांव छोड़कर शाम करीब पांच बजे वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वह छर्रा गांव के पास पहुंचा ही था, तभी सामने की तरफ से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल जुगलाल धृतलहरे रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान गुरुवार सुबह जुगलाल की मौत हो गई। बहरहाल सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।