Raigarh News: दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

0
314

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार फेंका गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्गापुर गांव के रहने वाले वेदराम राठिया (30) सोमवार को बाइक पर सवार होकर अपनी मां को लेने के लिए धरमजयगढ़ जा रहा था। शाम करीब साढ़े 4 बजे जब वो दुर्गापुर और शाहपुर के पास मेन रोड पर पहुंचा था। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही बाइक के साथ भिड़ गया।













 

हादसे में वेदराम के सिर पर गंभीर चोट लगने से काफी खून बह गया। डायल 112 की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने वेदराम राठिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार पल्लूराम मंछवार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मामले की सूचना धरमजयगढ़ थाना में दी गई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

इस मामले में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि, दूसरे बाइक पर सवार युवक अपनी पत्नी को लेकर भंवरखोल से दुर्गापुर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में हादसा हुआ है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here