रायगढ़,टॉप न्यूज 2 अक्टूबर 2023। आगामी 04 अक्टूबर को कोड़ातराई में होने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के कई मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेतागण सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सम्मेलन में एक लाख से अधिक जनमानस जुड़ने की संभावना है। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कमर का कस ली है। इसी कड़ी में आज दोपहर मंत्री उमेश पटेल कोड़ातराई कार्यक्रम स्थल पहुँचे, जहां उन्होंने सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते हुए वॉटरप्रूफ डोम, टेंट, मंचीय व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और पार्किंग व्यवस्था, वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए ट्रैफिक प्लान, आम नागरिकों की आवाजाही, पेयजल व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन के अधिकारी, डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार से आवश्यक चर्चा कर जल्द से जल्द तैयारीयों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं करने की बात कही। आपको बता दें कि रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन को लेकर जिले के नागरिकों में उत्साह है।