रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जून 2023। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 34.970 एम.टी. लोहे का पाइप किमती 21,45,410 रूपये की अफरा-तफरी मामले में आरोपी ट्रक के चालक सत्येंद्र पाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी काफी दिनों से गिरफ्तारी से बचने लुक- छिप रहा था ।
ट्रक के चालक सत्येंद्र पाल के विरूद्ध गेरवानी स्थित चन्द्रहासिनी इस्पात प्रा.लि. के जीएम राजेश चतुर्वेदी द्वारा 27 जुलाई 2022 को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 19/07/2022 को ट्रक क्रं. यूपी 65 एफटी 2379 का चालक सतेन्द्र प्लांट से अपने ट्रक में 34.970 एम.टी. लोहे का पाइप किमती 21,45,410 रूपये को लोड कर क्रेता सतगुरू स्टील गोरखपुर मय बिल्टी लेकर रवाना हुआ था जो ट्रक में लोड माल को चालक गंतव्य स्थान पर न पहुचाकर रास्ता में अफरा तफरी कर अमानत में खयानत कर दिया है, चालक पर धारा 407 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर पूंजीपथरा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में उसके सकुनत पर दबिश दिया गया था । आरोपी फरार होकर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, पुलिस के बढ़ते दबाव पर आरोपी द्वारा 13 जून को घरघोड़ा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंचा जिसकी जानकारी पर पूंजीपथरा पुलिस आरोपी की विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया । पूछताछ में आरोपी सत्येंद्र कुमार पाल पिता महेंद्र पाल उम्र 26 साल निवासी कुदरा गडवाडीह थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार द्वारा ट्रक में लोड़ माल को लेकर रेनुकोट तक जाना और वहां से आगे ट्रक को अन्य ड्रायवर आरोपी कृष्ण सिंह पिता नरेंद्र सिंह निवासी किलानी जिला कैमूर भभुआ लेकर जाना बताया है, अपराध में आरोपी कृष्ण सिंह की संलिप्तता पर तत्काल एसएसपी श्री सदानंद के निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस टीम बिहार रवाना हुई, जहां थाना भभुआ के अन्य अपराध में आरोपी कृष्ण सिंह के जिला जेल कैमूर में निरुद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुआ ।
गिरफ्तार आरोपी सत्येंद्र कुमार पाल का पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज आरोपी को ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी व सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया एवं एएसआई विजय एक्का की विशेष भूमिका रही है ।